/newsnation/media/media_files/2025/08/22/tik-tok-news-2025-08-22-21-54-07.jpg)
वायरल न्यूज Photograph: (IG)
भारत में प्रतिबंधित चीनी शॉर्ट-वीडियो प्लेटफॉर्म TikTok एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. दरअसल, हाल ही में कुछ यूजर्स ने दावा किया कि वे TikTok की आधिकारिक वेबसाइट को एक्सेस करने में सफल रहे. हालांकि, ऐप अभी भी गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध नहीं है. वेबसाइट के अचानक सक्रिय होने की खबर ने सोशल मीडिया पर TikTok की संभावित वापसी को लेकर चर्चाओं को तेज कर दिया है.
अब तक कोई अधिकारिक बयान
हालांकि, अब तक इसकी पैरेंट कंपनी ByteDance ने भारत में TikTok की री-लॉन्चिंग को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. कई यूजर्स ने कहा कि वे आसानी से वेबसाइट लोड कर पा रहे हैं, जबकि कुछ अन्य लोगों का कहना था कि साइट अभी भी उनके लिए एक्सेस नहीं हो रही.
What the Hell? Tiktok website is working in India Without any VPN🤷
— Techno Ruhez (@AmreliaRuhez) August 22, 2025
Comeback horha hai kya🤔 pic.twitter.com/6VFeYJyxdx
59 चीनी एप्स हुए थे बैन
जून 2020 में भारत सरकार ने 59 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिनमें TikTok भी शामिल था. इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने उस समय बयान जारी कर कहा था कि ये ऐप्स भारत की संप्रभुता, अखंडता, रक्षा और सुरक्षा के लिए खतरा हैं तथा सार्वजनिक व्यवस्था के लिए भी हानिकारक हैं.
यह प्रतिबंध उस समय आया था जब लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प हुई थी. यह घटना दोनों देशों के रिश्तों में एक बड़े मोड़ के तौर पर देखी गई थी और इसके बाद भारत ने डिजिटल स्तर पर भी चीन को कड़ा संदेश दिया.
TikTok is coming back in India?🇮🇳
— TrakinTech (@TrakinTech) August 22, 2025
Tiktok's official website is now working again in India. pic.twitter.com/FsjBucsBu0
Tik Tok का जम गया था बाजार
प्रतिबंध से पहले भारत, TikTok का सबसे बड़ा बाजारों में से एक था. यहां इसके 20 करोड़ से ज्यादा यूजर्स थे और यह लगातार सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्स की लिस्ट में शामिल रहता था. TikTok की लोकप्रियता खासकर युवाओं और कंटेंट क्रिएटर्स के बीच बहुत तेजी से बढ़ी थी. अब जबकि TikTok की वेबसाइट के सक्रिय होने की खबरें सामने आई हैं, तो इससे उसके पुराने यूजर्स के बीच उम्मीदें फिर से जाग गई हैं.
ये भी पढ़ें- भारत में बनेगा 5th Generation Fighter Jet का इंजन, राजनाथ सिंह ने किया बड़ा ऐलान