भारत में बनेगा 5th Generation Fighter Jet का इंजन, राजनाथ सिंह ने किया बड़ा ऐलान

भारत ने देश की रक्षा क्षमताओं को नई गति देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को घोषणा की कि अब पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमानों के इंजन भारत में ही बनाए जाएंगे.

भारत ने देश की रक्षा क्षमताओं को नई गति देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को घोषणा की कि अब पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमानों के इंजन भारत में ही बनाए जाएंगे.

author-image
Ravi Prashant
New Update
rajnath singh

डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह Photograph: (SM)

देश की रक्षा क्षमताओं को नई उड़ान देने की दिशा में भारत ने बड़ा कदम उठाया है. डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने गुरुवार को घोषणा की कि भारत में अब पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान (5th Generation Fighter Jets) के इंजन का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए भारत की साझेदारी फ्रांस की प्रमुख एयरोस्पेस कंपनी Safran के साथ होगी.

Advertisment

राजनाथ सिंह ने यह ऐलान नई दिल्ली में आयोजित इकोनॉमिक टाइम्स वर्ल्ड लीडर्स फोरम में किया. उन्होंने कहा कि भारत न केवल अपने 5th Generation Fighter Aircraft विकसित करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है, बल्कि उसका इंजन भी देश में ही तैयार किया जाएगा.

फ्रांसीसी कंपनी के साथ मिलकर करेंगे काम

रक्षा मंत्री ने कहा, “हम फ्रांसीसी कंपनी सफ्रान के साथ भारत में इंजन निर्माण का काम शुरू करने वाले हैं. यह आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है.”उन्होंने विदेशी कंपनियों और निवेशकों से भी अपील की कि वे भारत के तेजी से बढ़ते रक्षा निर्माण क्षेत्र का हिस्सा बनें. राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार सभी आवश्यक मंजूरी और सहयोग प्रदान करेगी. उनके शब्दों में, “हमारा Make in India केवल भारत के लिए नहीं है, बल्कि पूरी दुनिया के लिए है.”

यह घोषणा ऐसे समय में हुई है जब मई 2025 में रक्षा मंत्रालय ने एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) प्रोग्राम के “Execution Model” को मंजूरी दी थी। इस प्रोजेक्ट का नेतृत्व एरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) करेगी और इसमें निजी उद्योग भी साझेदार होंगे.

AMCA प्रोजेक्ट है भारत का भविष्य

AMCA प्रोजेक्ट को भारत की एयर पावर का भविष्य माना जा रहा है. यह मध्यम वजन का, गहराई तक घुसकर हमला करने वाला लड़ाकू विमान होगा, जिसमें स्टेल्थ तकनीक, इंटरनल वेपन बे, सुपरक्रूज क्षमता, सेंसर फ्यूजन और अगली पीढ़ी के एवियोनिक्स जैसी आधुनिक खूबियां शामिल होंगी.

भारत और फ्रांस की साझेदारी से इंजन निर्माण का रास्ता खुलने के बाद यह उम्मीद की जा रही है कि आने वाले वर्षों में भारत न केवल अपनी वायुसेना को अत्याधुनिक लड़ाकू विमान से लैस करेगा, बल्कि रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता की दिशा में भी मजबूत कदम उठाएगा.

ये भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने कार्यभार संभालने के बाद सीएम रेखा गुप्ता से की मुलाकात

rajnath-singh Defense Minister BJP leader Rajnath Singh Fifth Generation fighter
Advertisment