FIIT JEE: क्यों दिल्ली, यूपी, एमपी और बिहार में बंद हो रहे फिटजी कोचिंग सेंटर? जानें वजह

दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश में फिटजी के कई केंद्र अप्रत्याशित रूप से बंद कर दिए गए है. ऐसे में सैकड़ों छात्रों की तैयारी अधर में लटकी है. 

दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश में फिटजी के कई केंद्र अप्रत्याशित रूप से बंद कर दिए गए है. ऐसे में सैकड़ों छात्रों की तैयारी अधर में लटकी है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
मेट्रो स्टेशन मामला: दिल्ली HC ने DMRC को लगाई फटकार, FIITJEE- IIT दिल्ली के बीच कोई संबंध नहीं

fiitjee coaching (social media)

दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश में कोचिंग दिग्गज फिटजी के कई केंद्र अप्रत्याशित रूप से बंद हो गए हैं. इससे सैकड़ों छात्रों को परेशानी सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली के लक्ष्मी नगर और नोएडा सेक्टर 62 के साथ उत्तर प्रदेश के मेरठ, गाजियाबाद, लखनऊ और वाराणसी की शाखाओं से छात्र भी प्रभावित हुए हैं. मध्य प्रदेश के भोपाल, बिहार पटना भी प्रभावित हुआ है. 

Advertisment

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान संयुक्त प्रवेश परीक्षा (IIT-JEE) जैसी प्रतियोगी परीक्षा के लिए FIITJEE तैयारी कराती है. पूरे उत्तर भारत के कई शहरों में FIIT JEE कोचिंग सेंटर बंद हो चुके हैं. इन संस्थानों में शिक्षकों ने वेतन न मिलने के कारण सामूहिक रूप से नौकरी छोड़ दी है. इस दौरान केंद्र प्रशासन ने शुरुआत में नोएडा से शिक्षकों की व्यवस्था करने का प्रयास किया.

ये भी पढ़ें: Budget 2025: इसलिए मनाई जाती है हलवा सेरेमनी, जानें कब से शुरू हुई यह परंपरा

संस्थान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई

बंद होने से अभिभावकों में गुस्सा है. उनमें से कुछ ने संस्थान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. दस दिन पहले गाजियाबाद में दर्ज की गई एक एफआईआर के अनुसार, माता-पिता ने संस्थान पर अचानक संचालन बंद करने और उनके बच्चों की शैक्षणिक तैयारी को खतरे में डालने का आरोप लगाया. ऐसी ही एक एफआईआर नोएडा में भी दर्ज की गई थी.

परीक्षाओं की तारीख नजदीक है

अचानक बंद होने से FIITJEE ने कई छात्रों से साथ अन्याय किया है. परीक्षाओं की तारीख नजदीक है. ऐसे में छात्र ठीक से तैयारी नहीं कर पा रहे हैं. इससे उत्तर भारत के हजारों छात्रों पर प्रभाव पड़ सकता है. फिटजी लाइसेंसिंग और अग्नि सुरक्षा नियमों के उल्लंघन के मामले को लेकर संकट से गुजर रही है. इस कारण कोचिंग चलाने में दिक्कतें आ रही है. वहीं कोरोना के बाद से कई कोचिंग सेंटर उभर नहीं पाए हैं. सोशल मीडिया के कारण भी छात्रों में कोचिंग पढ़ने का क्रेज कम हो चुका है. वे अब आनलाइन कोचिंग ले रहे हैं. ऐसे में कोचिंग सेंटर अपना खर्चा नहीं निकाल पा रहे हैं. 

newsnation Newsnationlatestnews Coaching coaching centers open FIIT JEE
Advertisment