/newsnation/media/media_files/thumbnails/202508013469077-684134.jpg)
Who is Sajid Jatt: पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ी जांच में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ा कदम उठाते हुए 15 दिसंबर को एनआईए की विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है. इस चार्जशीट में पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और उसके फ्रंट संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) की भूमिका को विस्तार से बताया गया है. चार्जशीट में पाकिस्तानी आतंकी साजिद जट्ट का नाम प्रमुख रूप से शामिल है, जिसे इस हमले का मास्टरमाइंड माना जा रहा है. तो आइये जानते हैं आखिर कौन है साजित जट्ट?
एनआईए के अनुसार साजिद जट्ट पर भारत सरकार के खिलाफ जंग छेड़ने, जम्मू-कश्मीर में सक्रिय हाइब्रिड आतंकियों को लॉजिस्टिक और ऑपरेशनल सपोर्ट देने जैसे गंभीर आरोप हैं. उसकी गिरफ्तारी के लिए एनआईए ने इनाम भी घोषित कर रखा है. साजिद जट्ट उर्फ हबीबुल्लाह मलिक एनआईए की मोस्ट वांटेड आतंकियों की सूची में शामिल है.
#WATCH | Jammu | NIA officials arrive at Special NIA court to file chargesheet in Pahalgam terror attack case pic.twitter.com/pSTPkes8vS
— ANI (@ANI) December 15, 2025
कौन है साजिद जट्ट?
साजिद जट्ट पाकिस्तान का नागरिक है और पंजाब प्रांत के कसूर जिले का रहने वाला बताया जाता है. उसका असली नाम हबीबुल्लाह मलिक है, लेकिन वह सैफुल्लाह, नूमी, नुमान, अली साजिद, उस्मान हबीब और शानी जैसे कई नामों से भी जाना जाता है. अक्टूबर 2022 में भारत सरकार ने उसे यूएपीए के तहत व्यक्तिगत आतंकी घोषित किया था.
जांच एजेंसियों का मानना है कि साजिद जट्ट पाकिस्तान के इस्लामाबाद स्थित लश्कर-ए-तैयबा के मुख्यालय से बैठकर आतंकियों का नेटवर्क चला रहा है. वह टीआरएफ का ऑपरेशनल चीफ है और कश्मीर घाटी में आतंकियों की भर्ती, फंडिंग और घुसपैठ की जिम्मेदारी भी उसी के पास है. इसी कारण उसे घाटी के सबसे खतरनाक आतंकियों में गिना जाता है.
पहलगाम हमला और अन्य बड़े आतंकी वारदातें
एनआईए की चार्जशीट के अनुसार पहलगाम आतंकी हमला पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद की साजिश का हिस्सा था. इस हमले में धर्म के आधार पर पर्यटकों को निशाना बनाया गया, जिसमें 25 पर्यटकों और एक स्थानीय नागरिक की मौत हो गई. इसके अलावा साजिद जट्ट का नाम 2023 से 2025 के बीच हुए कई बड़े आतंकी हमलों से भी जुड़ा रहा है.
धांगरी नरसंहार (जनवरी 2023, राजौरी) 7 नागरिकों की हत्या, मुख्य साजिशकर्ता साजिद भट्ट
IAF काफिले पर हमला (मई 2024, पुंछ) एक जवान शहीद
रीसी बस हमला (जून 2024) तीर्थयात्रियों से भरी बस पर हमला
पहलगाम आतंकी हमला (अप्रैल 2025) पर्यटकों पर हमला, 26 लोगों की मौत
चार्जशीट में मारे गए तीन आतंकवादियों के भी नाम शामिल
आपको बता दें कि चार्जशीट में जुलाई 2025 में ऑपरेशन महादेव के दौरान मारे गए तीन पाकिस्तानी आतंकियों- फैसल जट्ट उर्फ सुलेमान शाह, हबीब ताहिर उर्फ जिब्रान और हमजा अफगानी के नाम भी शामिल किए गए हैं. एनआईए का कहना है कि यह चार्जशीट पाकिस्तान की आतंकी साजिशों को बेनकाब करने में एक अहम दस्तावेज है.
यह भी पढ़ें- Pahalgam Terror Attack: NIA की चार्जशीट में पाकिस्तान का पर्दाफाश, तीन मृत आतंकी समेत
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us