/newsnation/media/media_files/2025/12/15/nia-file-chargsheet-on-pehalgam-terror-attack-2025-12-15-18-32-22.jpg)
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल इस मामले की जांच कर रही एनआईए ने अपनी चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है. इसके बाद जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर चल रही जांच पर प्रतिक्रिया देते हुए स्पष्ट कहा है कि इस मामले में कानूनी प्रक्रिया को पूरी तरह आगे बढ़ने देना चाहिए. उन्होंने जोर देकर कहा कि किसी भी मामले में अंतिम निर्णय अदालत का होता है, न कि राजनीतिक बयानबाजी या सार्वजनिक दबाव का. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह तय करना कि कौन दोषी है और कौन निर्दोष, केवल न्यायपालिका का अधिकार है.
NIA ने चार्जशीट में क्या-क्या खुलासा किया?
दरअसल एनआईए ने अपनी जांच में पाया कि इस केस में सीधे तौर पर तीन आतंकवादी शामिल थे. इन तीनों की मदद सीमार से पाकिस्तान कर रहा था. दरअसल एनआईए की चार्जशीट के मुताबिक हमले से एक दिन पहले आतंकियों को लॉजिस्टिक सपोर्ट से लेकर रुकने की जगह और खाने-पीने वाले बशीर अहमद जोठर, परवेज अहमद जोठर और मो. यूसुफ कटारी के नाम पर भी चार्जशीट शामिल किए गए हैं. ये तीनों आतंकी मारे जा चुके हैं. इसके अलावा दो स्थानीय लोगों और लश्क-ए-तैयबा आतंकी संगठन का नाम भी शामिल है जो बताता है कि इस हमले में पाकिस्तान का ही हाथ है.
#WATCH | Jammu | NIA officials arrive at Special NIA court to file chargesheet in Pahalgam terror attack case pic.twitter.com/pSTPkes8vS
— ANI (@ANI) December 15, 2025
इन आतंकी संगठनों का नाम भी शामिल
एनआईए की चार्जशीट के मुताबिक पहलगाम आतंकी हमले में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और उसके प्रॉक्सी द रेसिस्टेंट फ्रंट का भी नाम शामिल किया गया है.
एनआईए की जांच और चार्जशीट पर प्रतिक्रिया
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) द्वारा आरोप पत्र दायर किए जाने के संदर्भ में मुख्यमंत्री ने कहा कि जांच एजेंसी ने अपना काम पूरा कर लिया है. उन्होंने कहा, 'इस मामले में जांच हो चुकी है और अब आरोप पत्र भी दाखिल किया जा रहा है. इसके बाद फैसला कोर्ट करेगा.' उमर अब्दुल्ला ने दोहराया कि जांच एजेंसियों की भूमिका तथ्यों को सामने लाने तक सीमित होती है, जबकि दोष सिद्ध करने या बरी करने का अधिकार अदालत के पास होता है.
कब हुआ था पहलगाम आतंकी हमला
बता दें कि पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को टूरिस्ट प्लेस पर कुछ आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं थीं. इसमें 26 नागरिकों की मौत हो गई थी. इसमें एक विदेशी नागरिक भी शामिल था. इसका जवाब भारतीय सेना ने 7 और 8 मई की दरमियानी रात को एयर स्ट्राइक के जरिए दिया. इस दौरान भारत ने पाकिस्तान स्थित 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. इस हमले में कई आतंकी और उनके ठिकाने पूरी तरह बर्बाद हो गए थे.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us