/newsnation/media/media_files/2025/01/17/LxJA827gUpJeSnWjVZea.jpg)
Priya Saroj with cricketer Rinku Singh Photograph: (Priya Saroj with cricketer Rinku Singh)
इंडियन क्रिकेट टीम में अपने बल्ले से जलवा बिखेरने वाले रिंकू सिंह के बारे में बड़ी खबर आ रही है. वह जल्द ही शादी करने वाले हैं. दावा तो यहां तक किया जा रहा है कि उनकी शादी की एक रस्म यानी रोका हो चुका है. रिंकू सिंह की शादी किससे होने वाली है यह जानना भी दिलचस्प है. दावा किया जा रहा है कि रिंकू सिंह की शादी समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज से होने वाली है. प्रिया सरोज मछली शहर से सांसद हैं. उनकी गिनती भारतीय लोकसभा की सबसे युवा सांसदों में होती है. 2024 के लोकसभा चुनावों में उन्होंने बीजेपी के भोलानाथ को 358 वोटों से हराकर जीत दर्ज की थी.
क्या है मीडिया रिपोर्ट्स का दावा
बतौर सांसद जीतते समय उनकी उम्र महज 25 साल थी. प्रिया के पिता तूफानी सरोज तीन बार सांसद रह चुके हैं और इस समय विधायक भी हैं. दावा किया जाता है कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज आपस में काफी नजदीक हैं. हालांकि इस शादी के बारे में बेशक यह दावा किया जा रहा है कि दोनों का रोका हुआ है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में तो यह भी दावा किया गया कि दोनों की सगाई हो चुकी है, लेकिन इस बारे में रिंकू सिंह के पिता खानचंद सिंह और भाई सोनू सिंह ने रोका और सगाई की खबरों से इंकार किया है. हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि रिंकू सिंह के रिश्तेदार इस रिश्ते को पक्का बता रहे हैं.
यह खबर भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: स्पेशल ट्रेनों से लेकर फ्री में रहने-खाने तक....महाकुंभ से जुड़ी ये बातें जानना आपके लिए जरूरी
क्या प्रिया सरोज के घरवालों का कहना
वहीं, समाजवादी पार्टी के विधायक और मछली शहर से समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज ने शादी की खबरों में बड़ी बात कही है. एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया है कि तूफानी सरोज ने शादी की बात को गलत बताया है. उन्होंने टेलीफोन वार्ता में कहा कि भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह के घर वालों ने हमारे बड़े दामाद जो कि अलीगढ़ में सीजीएम के पद पर हैं, उनके पास रिंकू और प्रिया के रिश्ते को लेकर बातचीत शुरू की थी. तूफानी सरोज ने कहा कि हम इस रिश्ते पर गंभीरता पूर्वक विचार कर रहे हैं. शादी का मामला है इसलिए अभी हम सोच समझकर ही फैसला लेंगे. लेकिन अभी सगाई की बात सही नहीं है. सपा सांसद प्रिया सरोज के पिता का बयान ऐसे समय आया है जब रिंकु सिंह और प्रिया सरोज की सगाई की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
यह खबर भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: स्पेशल ट्रेनों से लेकर फ्री में रहने-खाने तक....महाकुंभ से जुड़ी ये बातें जानना आपके लिए जरूरी
कौन है प्रिया सरोज
हालांकि. सपा विधायक ने इन सभी खबरों को खारिज कर दिया है और उन्होंने कहा है कि प्रिया सरोज और रिंकू सिंह की शादी अगर होगी तो मीडिया को खुद जानकारी वह देंगे. उन्होंने कहा है कि फिलहाल दोनों की शादी की बात हुई थी, लेकिन विचार चल रहा है. हालांकि इस बयान से अलग एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रिंकू सिंह के कोच मसूद जफर अमीनी ने प्रिया सरोज से उनकी सगाई की बात को कंफर्म किया है. अब कौन सही बोल रहा है और कौन गलत बोल रहा है यह तो समय आने पर साफ हो जाएगा. फिलहाल आपको यह बता दें कि रिंकू सिंह को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली t-20 सीरीज के लिए चुना गया है. साथ ही आईपीएल में वह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं. रिंकू सिंह अलीगढ़ के रहने वाले हैं. वहीं प्रिया सरोज ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीए और एमटी यूनिवर्सिटी से एलएलबी किया है प्रिया सरोज सुप्रीम कोर्ट में वकील भी हैं प्रिया सरोज समाजवादी पार्टी की सांसद हैं.