कौन है मुश्ताक अहमद जरगर, जिसने रची पहलगाम आतंकी हमले की कहानी

Who is Mushtaq Ahmed Zargar : पहलगाम में हुए आतंकी हमले की एनआईए जांच में मुश्ताक अहमद जरगर की संलिप्तता सामने आई है. यह वही आतंकी है जिसे कंधार विमान अपहरण में छोड़ा गया था.

Who is Mushtaq Ahmed Zargar : पहलगाम में हुए आतंकी हमले की एनआईए जांच में मुश्ताक अहमद जरगर की संलिप्तता सामने आई है. यह वही आतंकी है जिसे कंधार विमान अपहरण में छोड़ा गया था.

author-image
Ravi Prashant
New Update

पहलगाम में हुए आतंकी हमले की एनआईए जांच में अल उमर मुजाहिदीन नामक आतंकी संगठन के सरगना मुश्ताक अहमद जरगर का नाम सामने आया है. अहमद जरगर वही आतंकी है जिसे 1999 के कंधार विमान अपहरण मामले में रिहा किया गया था. फिलहाल ये आतंकी पाकिस्तान में शरण में है.  जांच में पता चला है कि इसी आतंकी ने पहलगाम हमले की पूरी कहानी रची थी. जरगर के इशारे पर ही बैसरन वैली में आतंकियों ने घटना को अंजाम दिया था.

Advertisment

भारत सरकार पहले ही अल उमर मुजाहिदीन को आतंकी संगठन प्रतिबंधित कर चुकी है. साल 2023 में एनआईए ने श्रीनगर में जरगर की संपत्ति भी जब्त कर ली थी. अब जांच में सामने आय़ा है कि ये आतंकी अपने ओवर ग्राउंड वर्करों के जरिए घाटी में सक्रिय है, जिससे साफ है कि उसकी पकड़ अभी भी मजबूत है. 

ये भी पढ़ें- Pahalgam Terrorist Attack: आतंकियों की मदद करने वाले कश्मीरी शख्स ने नदी में कूदकर दी जान

mushtaq ahmed zargar Pahalgam Terrorist Attack
Advertisment