Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़े एक ओवरग्राउंड वर्कर इम्तियाज़ अहमद मगरे की नदी में डूबकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि 23 वर्षीय इम्तियाज़ ने सुरक्षा बलों की हिरासत से भागने की कोशिश में विषाव नाला (Vishaw Nallah) में छलांग लगा दी थी, लेकिन तेज बहाव के कारण वह बह गया और डूब गया.
आतंकियों की करता था मदद
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इम्तियाज़ को शनिवार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि वह आतंकियों को खाने-पीने का सामान और छिपने की जगहें उपलब्ध कराता था. इसके बाद वह सुरक्षा बलों को कुलगाम के टंगमार्ग इलाके में एक आतंकी ठिकाने तक ले जा रहा था, जब यह हादसा हुआ.
तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें इम्तियाज़ को नदी में छलांग लगाते हुए देखा जा सकता है. वह कुछ दूर तक तैरने की कोशिश करता है, लेकिन तेज धारा उसे बहा ले जाती है. बाद में उसका शव आहरबाल इलाके के अदबाल नाले से बरामद किया गया.
22 अप्रैल को आतंकियों ने लोगों की हत्या
बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन घाटी में आतंकियों ने 26 पर्यटकों की बेरहमी से हत्या कर दी थी. यह आतंकी घटना उस समय हुई जब सैकड़ों पर्यटक बैसरन घाटी में मौज-मस्ती कर रहे थे. इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां हर एंगल से जांच कर रही हैं कि आखिर ये घटना कैसे हुई और इस घटना को अंजाम देने में किन-किन लोगों ने मदद की.
ये भी पढ़ें- क्या भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला है युद्ध, सामने आए ये बड़े संकेत.