Ayushman Yojana Registered Hospitals : अच्छा स्वास्थ्य आज हर किसी की प्राथमिकता वाली लिस्ट में पहले स्थान पर है. यही वजह है कि आज अच्छी डाइट और एक्सरसाइज को फोलो कर अपने आप को फिट रखना चाहता है. लेकिन जैसे-जैसे इंसान की उम्र बढ़ने लगती है, वैसे-वैसे उसकी शारीरिक क्षमताएं कम होने लगती हैं और धीरे-धीरे उसको बीमारियां अपनी चपेट में लेने लगती हैं. ऐसे में कई बार लोगों के अस्पताल में भर्ती होने तक की नौबत आ जाती है, जो कभी-कभी बहुत ही महंगा साबित होता है. ऐसे में सरकार ने इलाज से महंगे खर्च से बचने के लिए आयुष्मान योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत लाभार्थी को किसी भी अस्पताल में 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है.
यह खबर भी पढ़ें- Aadhar Card से लिंक होगी Voter ID, चुनाव आयोग और गृह मंत्रालय की बैठक में बड़ा फैसला
क्या है आयुष्मान भारत योजना
केंद्र सरकार की तरफ से साल 2018 में शुरु की गई आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थी को सरकार व गैर-सरकारी अस्पताल में 5 लाख रुपए तक के फ्री इलाज दिया जाता है. हालांकि सरकार ने इस योजना के लिए कुछ पात्रताएं भी तय कर रखी हैं. इन पात्रताओं पर खरा उतरने वाले को सरकारी ही नहीं प्राइवेट अस्पताल में भी फ्री इलाज की सुविधा दी जाती है. लेकिन कई बार लोगों को मन में सबसे बड़ा सवाल यह होता है कि शहर के किस प्राइवेट अस्पताल में आयुष्मान योजना के तहत फ्री इलाज मिल सकता है. अगर आपके मन भी यही सवाल है तो आप घर बैठे ही इस बात का पता लगा सकते हैं. दरअसल, आप अपने मोबाइल पर भी ऑनलाइन तरीके से इस सवाल का जवाब खोज सकते हैं.
यह खबर भी पढ़ें- Train Cancelled : भारतीय रेलवे ने कैंसिल कर दी तीन दर्जन से ज्यादा ट्रेनें, तुरंत चेक करें लिस्ट
ऐसे करें अस्पताल का पता
इसके लिए आपको सबसे पहले आयुष्मान भारत योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmjay.gov.in को विजिट करना होगा. इसके बाद आपको "Find Hospital" के विकल्प पर क्लिक करना होगा. अब आप अपने राज्य, जिला और हॉस्पिटल टाइप यानी सरकारी या प्राइवेट का चुनाव करेंगे. इसके बाद आपको जिस बीमारी का इलाज कराना है, उसको सेलेक्ट कीजिए. अब आप Empanelment Type में PMJAY पर क्लिक करेंगे, जिसके बाद कैप्चा कोड सबमिट करके सर्च पर क्लिक करेंगे. इतना करने पर आपके मोबाइल या कंप्यूटर की स्क्रीन पर आयुष्मान भारत योजना से जुड़े सभी प्राइवेट अस्पतालों की लिस्ट आ जाएगी.