प्रधानमंत्री मोदी ने जापानी पीएम की पत्नी को दिया खास तोहफा, देखिए तो जरा

जापान की दो दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन रवाना हो गए हैं.

जापान की दो दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन रवाना हो गए हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Ramen Bowls with Chopsticks  (1)

पीएम मोदी जापान दो दिवसीय Photograph: (X/ani)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी जापान यात्रा पूरी कर अब शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन रवाना हो गए हैं. जापान की इस दो दिवसीय यात्रा के दौरान भारत और जापान के बीच 13 प्रमुख समझौतों और घोषणाओं को अंतिम रूप दिया गया. इसके साथ ही कई नई पहल की शुरुआत का भी ऐलान किया गया, जो दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत बनाएंगे.

पीएम मोदी ने क्या दिए गिफ्ट

Advertisment

जापान की राजधानी टोक्यो में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत जापानी प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने पूरे उत्साह और गर्मजोशी के साथ किया. इस अवसर पर पीएम मोदी ने भी खास अंदाज में मेहमाननवाजी का जवाब दिया और जापान के प्रधानमंत्री को एक अनूठा तोहफा भेंट किया. उन्होंने उन्हें चार छोटे बाउल्स और चांदी की चॉपस्टिक्स के साथ एक बड़ा भूरे रंग का मूनस्टोन बाउल उपहार में दिया.

पीएम का है ये विशेष तोहफा

यह विशेष तोहफा भारतीय कला और जापानी पाक-परंपरा का संगम है. भूरे मूनस्टोन से बने इस बाउल की प्रेरणा जापान की पारंपरिक डोनबुरी और सोबा संस्कृति से ली गई है. चांदी की चॉपस्टिक और विंटेज स्टोन बाउल भारत और जापान की साझा सांस्कृतिक विरासत और कारीगरी की झलक पेश करते हैं. 

जापानी पीएम की पत्नी को क्या दिया? 

वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने जापानी प्रधानमंत्री की पत्नी को भी भारतीय परंपरा से जुड़ा एक खास तोहफा दिया. उन्होंने उन्हें कागज की लुगदी के बने डिब्बे में लद्दाख की प्रसिद्ध पश्मीना शॉल भेंट की. यह शॉल दुर्लभ चंगचांगी बकरी के महीन ऊन से तैयार की जाती है. हल्की, मुलायम और गर्म होने के कारण पश्मीना शॉल को दुनियाभर में बेहद खास माना जाता है.

क्यों खास है ये शॉल? 

हाथ से बुना यह शॉल कश्मीरी कारीगरों की सदियों पुरानी परंपरा का प्रतीक है. हाथीदांत रंग के इस शॉल में गुलाबी और लाल रंग के नाजुक फूलों और पेस्ली डिजाइन की कढ़ाई की गई है, जो कश्मीरी शिल्पकला की सुंदरता और बारीकी को दर्शाती है. यह उपहार न केवल भारत की सांस्कृतिक धरोहर को उजागर करता है, बल्कि भारत-जापान संबंधों में दोस्ती और आपसी सम्मान का संदेश भी देता है.

ये भी पढ़ें- जापान से चीन पहुंचे पीएम मोदी, राष्ट्रपति जिनपिंग से कल करेंगे मुलाकात

Narendra Modi India Japan Exercise india japan relationship India Japan ties India Japan INDIA
Advertisment