/newsnation/media/media_files/2025/08/30/pm-modi-reached-china-2025-08-30-16-09-09.jpg)
PM Modi Japan Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के दौरे पर हैं. शनिवार को उनके दौरे का दूसरा दिन है. पीएम मोदी शनिवार को बुलेट ट्रेन से जापान की राजधानी टोक्यो से सेदाई पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी के साथ जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा भी नजर आए. बता दें कि पीएम मोदी जापानी प्रधानमंत्री के आमंत्रण पर 15वें वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए जापान पहुंचे हैं. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत-जापान की विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को नए आयाम देना है. पीएम मोदी ने कहा कि बीते 11 सालों में दोनों देशों के रिश्ते बेहद मजबूत हुए हैं. लेकिन अब उन्हें आर्थिक, निवेश और नई प्रौद्योगिकियों जैसे कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) और सेमीकंडक्टर सहयोग पर ध्यान देने की जरूरत है.
- Aug 30, 2025 16:06 IST
PM Modi Japan Visit Live: जापान से चीन पहुंचे पीएम मोदी, राष्ट्रपति जिनपिंग से कल करेंगे मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय जापान यात्रा के बाद अब चीन पहुंच गए हैं. चीन के तियानजिन में उनका गर्मजोशी से स्वागत हुआ. पीएम मोदी यहां एसईओ समिट में हिस्सा लेंगे. वहीं 31 अगस्त को पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति मुलाकात भी करेंगे.
- Aug 30, 2025 13:22 IST
पीएम मोदी ने टोक्यो इलेक्ट्रॉन के कारखाने का किया दौरान
PM Modi Japan Visit: अपने जापान दौरे के दौरान पीएम मोदी ने टोक्यो इलेक्ट्रॉन के कारखाने का भी दौरा किया. पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट कर कहा, "मैंने और प्रधानमंत्री इशिबा ने टोक्यो इलेक्ट्रॉन के कारखाने का दौरा किया. मैंने प्रशिक्षण कक्ष और उत्पादन नवाचार प्रयोगशाला का निरीक्षण किया और कंपनी के अधिकारियों के साथ विचारों का आदान-प्रदान भी किया. सेमीकंडक्टर भारत-जापान सहयोग का एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है. हाल के वर्षों में, भारत ने इस क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है और अब कई युवा इसमें शामिल हो रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि भविष्य में भी यह गति जारी रहेगी."
PM Narendra Modi tweets, "I and Prime Minister Ishiba visited Tokyo Electron's factory. I inspected the training room and the Production Innovation Lab, and also exchanged opinions with the company's executives. Semiconductors are an important field in India-Japan cooperation.… pic.twitter.com/OzgFsvcwEk
— ANI (@ANI) August 30, 2025 - Aug 30, 2025 13:19 IST
पीएम मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री के साथ किया लंच
PM Modi Japan Visit: अपनी जापान यात्रा पूरी करने से पहले पीएम मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा के साथ लंच किया. जापानी पीएम ने एक एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, "मियागी प्रान्त के गवर्नर मुराई, जेआर ईस्ट के चेयरमैन फुकजावा, टोक्यो इलेक्ट्रॉन के अध्यक्ष कावई और तोहोकू विश्वविद्यालय के अध्यक्ष तोमुनागा की उपस्थिति में लंच मीटिंग आयोजित की गई."
Japanese PM Shigeru Ishiba tweets, "Lunch meeting hosted with the attendance of Miyagi Prefecture Governor Murai, JR East Chairman Fukazawa, Tokyo Electron President Kawai, and Tohoku University President Tomunaga." pic.twitter.com/5UDA98gZGu
— ANI (@ANI) August 30, 2025 - Aug 30, 2025 13:03 IST
जापान यात्रा पूरी करने के पीएम मोदी ने किया पोस्ट
PM Modi Japan Visit:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी जापान यात्रा को पूरा करने के बाद एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें पीएम मोदी ने लिखा, "जापान की यह यात्रा उन सकारात्मक नतीजों के लिए याद रखी जाएगी. जिनसे हमारे देश के लोगों को फायदा होगा. मैं प्रधानमंत्री इशिबा, जापानी जनता और सरकार को उनकी गर्मजोशी के लिए धन्यवाद देता हूं."
#WATCH | PM Narendra Modi tweets, "This visit to Japan will be remembered for the productive outcomes which will benefit the people of our nations. I thank PM Ishiba, the Japanese people and the Government for their warmth."
— ANI (@ANI) August 30, 2025
Video Source: Prime Minister Narendra Modi/ 'X' pic.twitter.com/rY5KsjjQGD - Aug 30, 2025 13:00 IST
जापान दौरा पूरा कर चीन के लिए रवाना हुआ पीएम मोदी
PM Modi Japan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान दौरा पूरा कर चीन के लिए रवाना हो गए हैं. पीएम मोदी जापान से सीधे चीन के तियानजिन शहर पहुंचेंगे. जहां वह 31 अगस्त से 1 सितंबर को आयोजित होने वाले एससीओ शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे.
#WATCH | Japan | PM Narendra Modi emplanes for Tianjin, China. He will attend the SCO Summit which will be held in Tianjin from August 31 to September 1.
— ANI (@ANI) August 30, 2025
(Video: DD) pic.twitter.com/LXMsqQzK0a - Aug 30, 2025 10:57 IST
सेंदाई में हुआ पीएम मोदी का जबरदस्त स्वागत
PM Modi Japan Visit Live: शनिवार को पीएम मोदी जापानी प्रधानमंत्री के साथ बुलेट ट्रेन से सेंदाई पहुंचे. जहां लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. सेंदाई पहुंचने पर लोगों ने ‘मोदी सैन वेलकम’ के नारे लगाए. पीएम मोदी शनिवार को जापानी पीएम के साथ लंच करेंगे. साथ ही इलेक्ट्रॉन फैक्ट्री का भी दौरा करेंगे.
#WATCH | ‘Modi san welcome’ chants by people as PM Narendra Modi reaches Sendai, Japan. pic.twitter.com/iNAes9dR1j
— ANI (@ANI) August 30, 2025 - Aug 30, 2025 10:54 IST
पीएम मोदी ने की जापान में ट्रेनिंग कर रहे भारतीयों से मुलाकात
PM Modi Japan Visit Live:अपनी जापान यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने शनिवार को जापानी प्रधानमंत्री के साथ भारतीय ड्राइवरों से भी मुलाकात की, ये सभी ड्राइवर जापान में ट्रेनिंग ले रहे हैं. जहां वे जापान की ईस्ट रेलवे में ट्रेनिंग ले रहे हैं.
- Aug 30, 2025 10:51 IST
पीएम मोदी ने की नेशनल गवर्नर एसोसिएशन के सदस्यों से बात
PM Modi Japan Visit Live:अपनी जापान यात्रा के दौरान पीएम मोदी नेनेशनल गवर्नर एसोसिएशन के सदस्यों के साथ बातचीत की. पीएम मोदी ने टोक्यो में 16 प्रान्तों के राज्यपालों से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने राज्य-प्रान्त सहयोग की संभावनाओं पर प्रकाश डाला. पीएम मोदी के इस दौरे से प्रौद्योगिकी, नवाचार, निवेश, कौशल, स्टार्ट-अप और लघु एवं मध्यम उद्यमों के क्षेत्र में दोनों देशों को संबंधों को और गहरा करने की कोशिश की जाएगी.
This morning in Tokyo, interacted with the Governors of 16 prefectures of Japan. State-prefecture cooperation is a vital pillar of India-Japan friendship. This is also why a separate initiative on it was launched during the 15th Annual India-Japan Summit yesterday. There is… pic.twitter.com/N31Kp9wTw3
— Narendra Modi (@narendramodi) August 30, 2025 - Aug 30, 2025 10:47 IST
जापान ने की आतंकी हमले की निंदा
PM Modi Japan Visit Live:इस बीच जापान ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की है. जापान ने कहा कि पहलगाम में बेगुनाह लोगों की हत्या करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. इसके साथ ही जापान ने लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद के आतंकियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही.
- Aug 30, 2025 10:22 IST
पीएम मोदी के जापान दौरे का आज दूसरा दिन
PM Modi Japan Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जापान दौरे का आज दूसरा दिन है. पीएम मोदी शुक्रवार तो जापान पहुंचे थे. अपनी यात्रा के दूसरे दिन पीएम मोदी जापानी प्रधानमंत्री के साथ लंच करेंगे. इसके साथ ही इलेक्ट्रॉन फैक्ट्री का दौरा भी करेंगे. जापान की यात्रा पूरी कर पीएम मोदी चीन के लिए रवाना होंगे. पीएम मोदी शनिवार दोपहर 2.15 बजे जापान से चीन के लिए रवाना हों जाएंगे. इससे पहले पीएम मोदी जापान की राजधानी टोक्यो से बुलेट ट्रेन से सेंदाई पहुंचे. जहां उनके साथ जापीनी पीएम भी दिखे.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi reached Sendai from Tokyo in a bullet train. Japanese PM Shigeru Ishiba is also with him.
— ANI (@ANI) August 30, 2025
(Video: DD) pic.twitter.com/zTWGlZntwF