पीएम मोदी ने मंगलवार को पाकिस्तानियों के एक और झूठ का पर्दाफाश किया. पीएम आज आदमपुर एयरबेस पहुंचे थे, जिसे पाकिस्तानी सेना ने उड़ाने का झूठा दावा किया था.
भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद आज पीएम मोदी पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे, जहां उन्होंने पाकिस्तान को सीधा संदेश दिया कि अगर पाकिस्तान आतंकवादियों का समर्थन करता है, तो हम आतंकवादियों के साथ-साथ उन्हें पनाह और पोषण देने वाले लोगों को भी नहीं छोड़ेंगे. पीएम मोदी ने तीनों सेनाओं की तारीफ की है. पीएम ने कहा कि अगर आज हर भारतीय का सीना गर्व से ऊंचा है तो इसमें सेना का योगदान है. पीएम मोदी ने बेस से सेना के जवानों का हौसला बढ़ाया.
आपको बता दें कि यह वही एयरबेस है जिसके बारे में पाकिस्तानी सेना ने दावा किया था कि हमने अपने हमले से उसे उड़ा दिया, जो पूरी तरह से फर्जी साबित हुआ. पाकिस्तान ने यह भी दावा किया था कि हमने आदमपुर स्थित एयर डिफेंस सिस्टम s400 को नष्ट कर दिया है, जबकि पीएम मोदी के पीछे मौजूद विशाल एस400 नजर आया.
ये भी पढ़ें- 'हमारी फौज न्यूक्लिअर ब्लैकमेल की हवा निकाल देती है', आदमपुर में पीएम मोदी ने सेना का बढ़ाया हौसला