PM Modi Speech: ऑपरेशन सिंदूर चलाकर भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. इस बीच पीएम मोदी ने मंगलवार को पंजाब स्थित आदमपुर बेस पर जवानों से मुलाकात की. उनके साथ वक्त बिताया और हौसला बढ़ाया. आपको बता दें कि ये जालंधर का वहीं बेस है, जिसे पाकिस्तान ने नुकसान पहुंचाने का फर्जी दावा किया था. बाद में विदेश मंत्रालय की प्रेसवार्ता में इस दावे की पोल खुल गई. पीएम मोदी ने आदमपुर बेस से भाषण दिया और यहां पर जवानों के हौसले में इजाफा किया. आइए जानते हैं कि पीएम मोदी के भाषण की दस बड़ी बातें.
1. मैं यहां आपके दर्शन के लिए आया हूं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदपुर के एयरबेस से सेना के जवानों को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा मैं यहां आपके दर्शन के लिए आया हूं. भारत के जयघोष की ताकत पूरी दुनिया के देखी.
2. मैं तीनों सेनाओं को सैल्यूट करता हूं: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा हमारी फौज न्यूक्लिअर ब्लैकमेल की हवा निकाल देती है. मैं तीनों सेनाओं को सैल्यूट करता हूं. ये गुरु गोविंद सिंह जी की धरती है. उन्होंने कहा था क सवा लाख से एक लडाऊं... हमारी सेना ने इतिहास रच दिया, आने वाली पीढ़ियों के लिए आप प्रेरणा हैं. पीएम मोदी ने कहा आपके पराक्रम की वजह से ऑपरेशन सिंदूर की गूंज हर कोने में सुनाई दे रही है. इस पूरे ऑपरेशन के दौरान हर भारतीय आपके साथ खड़ा है. हर भारतीय की प्रार्थना आप लोगों के साथ है.
3. आतंकवादियों को मिट्टी में मिला दिया
अधर्म के खिलाफ और धर्म की स्थापना को लेकर शस्त्र उठाना हमारी परंपरा है. वो कायरों की तरह छिपकर आए..वो भूल गए कि उन्होंने जिसे ललकारा है वो हिंद की सेना है. आप लोगों के सामने से हमला करके मारा है. आपने आतंकवादियों को मिट्टी में मिला दिया.
4. बचने का एक मौका तक नहीं देंगे
पीएम मोदी ने कहा कि भारत की ओर आंख उठाने वाले का एक ही अंजाम होगा. पाकिस्तानी फौज को बता दिया है कि बचने का एक मौका तक नहीं देंगे. पाकिस्तान में ऐसा कोई ठिकाना नहीं जहां आतंकियों को धूल न चटाई जा सके.
6. पाकिस्तान की नींद उड़ी
भारतीय सेना के पराक्रम, हमारे ड्रोन और मिसाइलों के बारे में सुन पाकिस्तान की नींद उड़ गई. ऑपरेशन सिंदूर से आपने देश का आत्मविश्वास बढ़ाया है. आपने वो किया जो अभूतपूर्व है. अकल्पनीय है. अद्भुत है.
7. पाकिस्तान को पता ही नहीं चला कब उसका सीना छलनी हो गया
हमारी सेना ने पाकिस्तान अंदर घुसकर मात्र 23 से 25 मिनट के अंदर टारगेट को अचीव किया. मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लैस फौज ही इस तरह का ऑपरेशन कर सकती है. आपकी स्पीड और डिसीजन इस लेवल के थे कि दुश्मन हक्का-बक्का रह गया. पाकिस्तान को पता ही नहीं चला कब उसका सीना छलनी हो गया.
8. आपका पराक्रम सराहनीय
आपने बहुत सावधानी और सतर्कता से सिविलियन एयरक्राफ्ट को नुकसान किए बिना कमाल कर दिखाया. आपका पराक्रम सराहनीय है. उनके नापाक इरादे और उनके दुस्साहस दोनों की हार हुई है.
9. पाकिस्तान के हर नापाक इरादों को किया बेकार
ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए सिंदूर ने आदमपुर एयरबेस के साथ कई एयरबेस पर टारगेट करने की कोशिश की. लेकिन पाक के नापाक इरादे हर बार नाकाम हुए.
10. भारत ने अब तीन सूत्र तय कर दिए
पीएम बोले, ऑपरेश सिंदूर ने नई नीति बना दी है. अब कोई टेरर अटैक हुआ तो भारत मुंहतोड़ जवाब देगा और जरूर देगा. अब ऑपरेशन सिंदूर भारत का न्यू नॉर्मल है. भारत ने अब तीन सूत्र तय कर दिए. पहला- भारत पर आतंकी हमला हुआ तो हम अपने तरीके से शर्तों पर अपने समय पर जवाब देंगे. दूसरा- कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा.तीसरा हम आतंकी सरपस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे. दुनिया भी भारत के इस नए रूप से नई व्यवस्था को समझते हुए आगे बढ़ रही है.