West Bengal: निपाह वायरस के दो संदिग्ध मामलों से मचा हड़कंप, केंद्र सरकार ने ममता को हरसंभव मदद का दिलाया भरोसा

पश्चिम बंगाल में निपाह वायरस के दो संदिग्ध मामले सामने आए हैं. इस मामले की जानकारी मिलते ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने फोन पर सीएम ममता बनर्जी से हालात की जानकारी ली. उन्होंने आश्वस्त किया केंद्र की ओर से पूरी मदद की जाएगी.

पश्चिम बंगाल में निपाह वायरस के दो संदिग्ध मामले सामने आए हैं. इस मामले की जानकारी मिलते ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने फोन पर सीएम ममता बनर्जी से हालात की जानकारी ली. उन्होंने आश्वस्त किया केंद्र की ओर से पूरी मदद की जाएगी.

author-image
Mohit Saxena
New Update
New Delhi: JP Nadda Holds Press Conference

jp nadda

पश्चिम बंगाल में निपाह वायरस (Nipah Virus In West Bengal) के दो संदिग्ध मामले मिले हैं. गंभीर हालात को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने फौरन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को फोन पर हालात की जानकारी लेते हुए उन्हें पूरी मदद का आश्वासन दिया है. उन्होंने सीएम को भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार राज्य सरकार को पूरी तरह से सहायता देने को तैयार है. यह खबर स्वास्थ्य विभाग के लिए बेहद चिंताजनक है. आपको बता दें कि निपाह वायरस एक खतरनाक बीमारी है. इसके फैलने का खतरा बहुत अधिक है. ऐसे में सरकार इस पर कड़ी नजर बनाए हुए है. 

Advertisment

कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग शुरू हो चुकी है

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर 24 परगना जिले में बारासत के एक प्राइवेट अस्पताल में दो मेल नर्सों के शरीर में निपाह वायरस मिला. राज्य सरकार के अनुसार, इन दोनों संक्रमित लोगों के दूसरे राज्यों में जाने का किसी तरह का रिकॉर्ड नहीं है. हालांकि बाद में ऐसी जानकारी सामने आई है कि वे बर्दवान में गए थे. राज्य सरकार के अनुसार, अब कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग आरंभ हो चुकी है. जिस नि​जी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया, वहां की नर्सों का इलाज जारी है. हेल्थ डिपार्टमेंट ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बताया कि सरकार उनके इलाज में हर मुमकिन सहायता करने को तैयार है. 

संक्रमितों को दोबारा जांचा जाएगा 

ये दोनों 5 जनवरी से बीमार बताए गए थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कल्याणी एम्स में टेस्ट के बाद इनके शरीर में निपाह का वायरस मिला. इस बाद हड़कंप मच गया. इस मामले की पूरी जानकारी राज्य और केंद्र सरकार को दी गई. डिस्ट्रिक्ट हेल्थ डिपार्टमेंट के सूत्रों ने बताया कि दिल्ली से आए इन दोनों संक्रमित लोगों को दोबारा से जांचने का प्रयास होगा. बताया जा रहा है कि दोनों संक्रमित लोग राज्य के दो जिलों के निवासी हैं. अभी के लिए सरकार की ओर से एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. 

ये भी पढ़ें:  'हमारे हर प्रयास में सभी का हित होता है', PM मोदी ने विकसित भारत युवा नेतृत्व संवाद- 2026 को किया संबोधित

JP Nadda West Bengal
Advertisment