'हमारे हर प्रयास में सभी का हित होता है', PM मोदी ने विकसित भारत युवा नेतृत्व संवाद- 2026 को किया संबोधित

सोमवार को दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित विकसित भारत युवा नेतृत्व संवाद- 2026 के समापन सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए. उन्होंने इस दौरान, कार्यक्रम को संबोधित किया.

सोमवार को दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित विकसित भारत युवा नेतृत्व संवाद- 2026 के समापन सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए. उन्होंने इस दौरान, कार्यक्रम को संबोधित किया.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
PM Modi attends Viksit Bharat Young Leaders Dialogue 2026

PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकसित भारत युवा नेतृत्व संवाद- 2026 के समापन सत्र में शामिल हुए. सोमवार को दिल्ली के भारत मंडपम में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि साल 1947 में हमारी आजादी के 100 साल होंगे. वहां तक की यात्रा भारत के लिए अहम है. यही वक्त आपके जीवन में सबसे अहम है. यही वह वक्त है, जो आपके जीवन में सबसे अहम है. आपका सामर्थ्य ही भारत का सामर्थ्य बनेगा. आपकी सफलता ही भारत की सफलता बनेगी, जो भाकत को नई ऊंचाईयां देगी.

Advertisment

पीएम मोदी बोले- स्वामी विवेकानंद आज भी हर युवा के लिए प्रेरणा

पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं आप सभी को विकसित भारत युवा नेतृत्व संवाद में सहभागिता के लिए बहुत बधाई देता हूं. पीएम मोदी ने कहा कि आप लोग जानते हैं, आज स्वामी विवेकानंद जी की जयंती है. आज भी उनके विचार हर युवा के लिए प्रेरित हैं. प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि हमारे जीवन का लक्ष्य क्या है. हम कैसे राष्ट्र प्रथम की भावना से जीवन जिएं, हमारे प्रयासो में समाज और देश का हित हो. स्वामी विवेकानंद का जवीन हम लोगों के लिए बहुत बड़ा मार्गदर्शक है. 

भारत युवा नेतृत्व संवाद की प्रशंसा

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि बहुत ही कम वक्त में विकसित भारत युवा नेतृत्व संवाद इतना बड़ा मंच बन गया. ये एक ऐसा मंच है, जहां देश के विकास की दिशा तय करने में युवाओं की भागीदारी सीधी होती है. करोड़ों नौजवानों का इससे जुड़ना, देश के विकास के लिए अपने विचारों को साझा करना, अपने आप में अभूतपूर्व है. 

PM modi
Advertisment