Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में छाई कोहरे की चादर, इन राज्यों में बारिश के आसार, जानें IMD का अपडेट

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में बदलाव होने की उम्मीद है. हालांकि आज तापमान में किसी तरह का बदलाव नहीं देखने को मिलेगा. आने वाले दिनों में दक्षिणी राज्यों में बारिश की आशंका बनी हुई है. 

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में बदलाव होने की उम्मीद है. हालांकि आज तापमान में किसी तरह का बदलाव नहीं देखने को मिलेगा. आने वाले दिनों में दक्षिणी राज्यों में बारिश की आशंका बनी हुई है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
fog in delhi

fog in delhi (ani)

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर(NCR) समेत आसपास के राज्यों में तापमान बढ़ने लगा है. दिन में तेज धूप के कारण धीरे-धीरे ठंड का असर कम होने लगा है. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार, यहां पर सुबह के वक्त ठंड के साथ कोहरे की चादर छाई रहेगी. पश्चिमी विक्षोभ के चलते यूपी, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में मौसम बदलने की संभावना बनी हुई है. दक्षिणी राज्य तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल में भारी बारिश होने की आशंका है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: नक्सलियों के प्रतिबंधित CPI माओवादी से जुड़े 2 आतंकी अरेस्ट, 2023 चुनाव में किया था ब्लास्ट

हिमाचल और जम्मू में बर्फबारी की संभावना 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमान के अनुसार,अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय के साथ पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश में बारिश होने के आसार बने हुए हैं. वहीं हिमाचल, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में बर्फबारी हो सकती है. तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल और केरल में 31 जनवरी से एक फरवरी के बीच हल्की से मध्यम बरसात होने की संभावना है. 

ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025 Stampede Timeline: महाकुंभ में भगदड़ के बाद बदलते हालात, प्रयागराज में अब तक क्या-क्या हुआ?

पश्चिमी विक्षोभ के कारण बदलेगा मौसम 

पश्चिमी विक्षोभ के चलते एक फरवरी को मध्यप्रदेश में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. यहां पर शनिवार यानि एक फरवरी को बादल छाए रह सकते हैं. ग्वालियर, चंबल, इंदौर और उज्जैन संभाग में बारिश के आसार बने रहेंगे. वहीं पश्चिमी विक्षोभ के कारण ​पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बारिश होने के आसार हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि बारिश से यूपी के तापमान में कमी आएगी. यहां पर दोबारा ठंड दस्तक देगी. यहां पर अधिकतम तापमान में अगले पांच दिनों तक किसी तरह का बदलाव नहीं देखने को मिलेगा. धूप के कारण मौसम सुहाना रहने वाला है. यहां पर सुबह शाम को हल्का कोहरा छाने की उम्मीद है. 

Weather Update weather report Delhi-NCR Weather Report latest news in Hindi Delhi NCR Weather Weather Report Delhi NCR weather report IMD report
      
Advertisment