Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ से बदल सकता है मौसम, इन राज्यों में अगले 5 दिनों तक बारिश की संभावना

Weather Update : मौसम में अचानक बड़ा बदलाव देखा जा रहा है, फरवरी के महीने में महसूस हो रही मार्च जैसी गर्मी ने लोगों को परेशानी में डाल दिया है.

Weather Update : मौसम में अचानक बड़ा बदलाव देखा जा रहा है, फरवरी के महीने में महसूस हो रही मार्च जैसी गर्मी ने लोगों को परेशानी में डाल दिया है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Weather News

Weather News Photograph: (Social Media)

Weather Update :  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत से सर्दी लगभग विदा ले चुकी है. यही वजह है कि अब लोगों को धूप निकलते ही गर्मी का अहसास होने लगता है. हालांकि सुबह और शाम में अभी भी सर्दी का प्रकोप जारी है. लेकिन तापमान में हुई बढ़ोतरी ने सबको हैरान कर दिया है. हैरानी की बात यह है कि अगर फरवरी शुरुआत में गर्मी का ये हाल है तो मई-जून का आलम क्या होगा. हालांकि मौसम विभाग इसको पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव बता रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि सर्दी एक बार फिर वापसी करेगी. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें - Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली की वो सीट, जहां से जीतने वाली पार्टी की ही बनती है सरकार!

अगले 5 दिनों तक होगी झमाझम बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि उत्तर भारत के मौसम में जरूर गर्माहट घुल गई है, लेकिन पहाड़ी राज्यों में मौसम बदलने वाला है. आईएमडी के अनुसार 8 फरवरी को नए पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) की एंट्री होने वाली है, जिसकी वजह से वेसटर्न हिमालयी क्षेत्रों में 8 से 12 फरवी तक झमाझम बारिश का दौर जारी रहेगा. आईएमडी ने वेदर रिपोर्ट में बताया कि हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश, मेघालय, ओडिशा में पिछले 24 घंटे के भीतर घना कोहरा छाया रहा, जबकि उत्तराखंड में भीषण पाले की स्थिति बनी रही. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर,  लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश व बर्फबारी देखने को मिली. 

यह खबर भी पढ़ें- Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली की 3 सबसे हॉट सीट, सियासी दिग्गजों के बीच सीधा मुकाबला

इन राज्यों में ऐसा रहेगा मौसम का हाल

मौसम विभाग ने बताया कि नॉर्थ ईस्ट के राज्य अरुणाचल प्रदेश और असम में 6 और 7 फरवरी को बारिश होगी.  जबकि उत्तर पश्चिम भारत और महाराष्ट्र में अगले 24 घंटे के बाद मौसम में चेंज देखने को मिलेगा. इस दौरान मिनिमम टेंपरेचर में 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी. जबकि मध्य भारत में अगले तीन दिनों के भीतर तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी. 

Weather Update delhi weather update today Hot Weather news in hindi Weather News in Hindi today weather news in hindi IMD Weather Update Tomorrow IMD weather update on twitter
      
Advertisment