Weather Update : देश भर में मौसम करवट ले रहा .है ठंड और बारिश का सिलसिला लगभग खत्म हो चुका है. दिन के समय में तेज धूप खिल रही है, जिससे गर्मी का एहसास होने लगा है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि दिल्ली एनसीआर समेत देश भर में मौसम का क्या हाल रहने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक तापमान में इजाफे की संभावना जताई गई है. अब दिल्ली में गर्मी शुरू हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार 25 से 31 मार्च के बीच दिल्ली में तापमान 40° को पार कर सकता है. दिल्ली एनसीआर में बुधवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और सुबह के समय धुंध छाने की संभावना जताई गई है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 से 36° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 से 19° सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. सुबह के समय उत्तर पश्चिम दिशा से हवा की स्पीड 8 से 10 कि.मी./ घंटे रहने की संभावना है.
यह खबर भी पढ़ें- Sunita Williams : मुस्कुराते हुए पृथ्वी पर लौटीं सुनीता विलियम्स, परिवार वालों से मुलाकात कब?
नए पश्चिमी विक्षोभ का असर
दोपहर में हवा की गति धीरे-धीरे बढ़कर उत्तर दिशा से 12 से 14 कि.मी./ घंटे हो जाएगी. शाम और रात के समय उत्तर पूर्व दिशा से हवा की स्पीड 10 कि.मी./ घंटे से कम हो जाएगी. मौसम विभाग के मुताबिक एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से आने वाले दिनों में उत्तरी राजस्थान के कई इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. केंद्र के अनुसार एक नए कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 20 मार्च को राज्य के उत्तरी भागों में एक बार फिर बादल छाए रहने के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. इस दौरान बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है और तेज हवाएं चल सकती हैं.
यह खबर भी पढ़ें- Sunita Williams : 9 महीने 14 दिन बाद धरती पर लौटीं सुनीता विलियम्स, फ्लोरिडा के तट पर किया लैंड
आगामी 4 से 5 दिन मौसम के शुष्क रहने की संभावना
आईएमडी का कहना है कि 21 मार्च से अधिकतर भागों में आगामी 4 से 5 दिन मौसम के शुष्क रहने की संभावना है. इसके अनुसार आने वाले 2 से 3 दिनों में अधिकतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है. मौसम विभाग की मानें तो बिहार में सतही हवा का रफ्तार 20 से 30 कि.मी प्रति घंटे और झोंके के साथ 40 से 50 कि.मी./ घंटे रहने की संभावना है. वहीं, उड़ीसा का बौद्ध शहर सोमवार को लगातार तीसरे दिन देश का सबसे गर्म स्थान रहा जहां अधिकतम तापमान 43.5° सेल्सियस दर्ज किया गया. उड़ीसा का बरगढ़ देश का दूसरा सबसे गर्म स्थान रहा जहां तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि आंध्र प्रदेश के कुरनूल में 41.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया जो देश का तीसरा सबसे गर्म स्थान रहा.
यह खबर भी पढ़ें- Sunita Williams : सुनीता विलियम्स की धरती पर सुरक्षित वापसी, समुद्र में डॉल्फिन्स ने किया स्वागत
तेज हवा से तापमान में गिरावट की संभावना
मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ यूपी के कई जिलों से गुजर चुका है. आईएमडी के अनुसार मंगलवार और बुधवार को तेज हवा चलेगी. इसकी वजह यह है कि पश्चिमी विक्षोभ अपने पीछे खाली जगह छोड़ गया है. इसे उत्तर पश्चिम से आ रही पछुआ हवा तेजी से भरेगी. हवा की स्पीड 20 से 35 कि.मी./ घंटे रह सकती है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को यूपी में तेज हवा चलेगी, इसके कारण तापमान में थोड़ी गिरावट संभव है इससे हल्की ठंड का एहसास भी होगा.