Weather Update: बर्फीली हवाओं ने उत्तर भारत में बढ़ाई ठिठुरन, दक्षिणी राज्यों में बारिश का अलर्ट, पढ़िए आज की वेदर रिपोर्ट

Weather Update: बंगाल की खाड़ी में बने डीप डिप्रेशन से दक्षिण भारत में भारी बारिश का अलर्ट है, जबकि पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं के कारण उत्तर और पूर्वी भारत में शीतलहर व घना कोहरा छाया रहेगा.

Weather Update: बंगाल की खाड़ी में बने डीप डिप्रेशन से दक्षिण भारत में भारी बारिश का अलर्ट है, जबकि पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं के कारण उत्तर और पूर्वी भारत में शीतलहर व घना कोहरा छाया रहेगा.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Delhi Weather Update

Photograph: (ANI)

Weather Update: मौसम विभाग (IMD) ने देश के कई हिस्सों के लिए गंभीर मौसम चेतावनी जारी की है. बंगाल की खाड़ी के ऊपर डीप डिप्रेशन बनने के कारण दक्षिण भारत के कई राज्यों में आज यानी 9 जनवरी से 3 दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, उत्तर, मध्य और पूर्वी भारत में शीतलहर और घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित रहने की आशंका है. मौसम विभाग के अनुसार तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल और लक्ष्यद्वीप में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है. तमिलनाडु के कई जिलों में आंधी-तूफान और मूसलाधार बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान हवा की रफ्तार 55 से 65 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है. समुद्र में ऊंची लहरें उठने की संभावना को देखते हुए मछुआरों को अगले तीन दिनों तक समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. महाराष्ट्र के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. उधर, पहाड़ी इलाकों में बादल छाए रहने और बर्फबारी का सिलसिला जारी है. जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. श्रीनगर समेत कई इलाकों में इस मौसम की सबसे ठंडी रातें दर्ज की जा रही हैं. ‘चिल्लई कलां’ के चलते तापमान लगातार हिमांक से नीचे बना हुआ है और कई जगहों पर डल झील तक जम गई है. अगले कुछ दिनों तक घाटी में तापमान माइनस 5 से माइनस 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.

Advertisment

उत्तर भारत में बढ़ी सर्दी

पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं के कारण उत्तर भारत में भीषण सर्दी बढ़ गई है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में न्यूनतम तापमान में तेज गिरावट दर्ज की जा रही है. कई इलाकों में ‘कोल्ड डे’ जैसी स्थिति बन गई है. घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम रहेगी, जिससे रेल और सड़क यातायात प्रभावित होगा. कई ट्रेनें देरी से चलेंगी और कुछ रद्द भी की जा सकती हैं.

हरियाणा, पंजाब और बिहार का हाल

हरियाणा और पंजाब के कई शहरों में न्यूनतम तापमान 4 से 6 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच गया है. अंबाला, हिसार, रोहतक और करनाल जैसे शहरों में ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. बिहार में भी अगले दो दिनों तक शीतलहर चलने का अनुमान है. पटना, गया, भागलपुर और दरभंगा सहित कई जिलों में घना से अति घना कोहरा छाया रहेगा.

राजस्थान का मौसम

राजस्थान में भी शीतलहर का प्रकोप जारी है. सीकर, जयपुर, जैसलमेर और माउंट आबू जैसे इलाकों में तापमान 2 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. आज (9 जनवरी) सुबह के समय घना कोहरा रहेगा, हालांकि दिन में हल्की धूप से कुछ राहत मिल सकती है.

दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम?

दिल्ली-एनसीआर में ठंड के साथ-साथ वायु गुणवत्ता भी बेहद खराब बनी हुई है. न्यूनतम तापमान 5 से 6 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है और 9-10 जनवरी को कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है. आज (9 जनवरी) सुबह दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिल रही है. इससे ठंड और बढ़ने की आशंका है.

पूर्वी भारत का हाल

पूर्वी भारत के राज्यों छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल में भी सर्दी और कोहरे का असर देखने को मिलेगा. झारखंड के कई जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है और ठंड के चलते स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. कुल मिलाकर, देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का यह बदला हुआ मिजाज लोगों को सतर्क रहने की सलाह दे रहा है.

यह भी पढ़ें-Kal Ka Mausam: उत्तर में 'हड्डी कंपा' देने वाली सर्दी का टॉर्चर, दक्षिण में आसमानी आफत का अल्टीमेटम, जानें कल कैसा रहेगा मौसम?

national news Weather Update
Advertisment