/newsnation/media/media_files/2025/12/18/delhi-weather-2025-12-18-08-48-51.jpg)
Photograph: (ANI)
Weather Update: मौसम विभाग (IMD) ने देश के कई हिस्सों के लिए गंभीर मौसम चेतावनी जारी की है. बंगाल की खाड़ी के ऊपर डीप डिप्रेशन बनने के कारण दक्षिण भारत के कई राज्यों में आज यानी 9 जनवरी से 3 दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, उत्तर, मध्य और पूर्वी भारत में शीतलहर और घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित रहने की आशंका है. मौसम विभाग के अनुसार तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल और लक्ष्यद्वीप में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है. तमिलनाडु के कई जिलों में आंधी-तूफान और मूसलाधार बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान हवा की रफ्तार 55 से 65 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है. समुद्र में ऊंची लहरें उठने की संभावना को देखते हुए मछुआरों को अगले तीन दिनों तक समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. महाराष्ट्र के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. उधर, पहाड़ी इलाकों में बादल छाए रहने और बर्फबारी का सिलसिला जारी है. जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. श्रीनगर समेत कई इलाकों में इस मौसम की सबसे ठंडी रातें दर्ज की जा रही हैं. ‘चिल्लई कलां’ के चलते तापमान लगातार हिमांक से नीचे बना हुआ है और कई जगहों पर डल झील तक जम गई है. अगले कुछ दिनों तक घाटी में तापमान माइनस 5 से माइनस 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.
The deep depression over southwest Bay of Bengal moved nearly northwestwards with a speed of 10 kmph during past 6 hours, and lay centred at 2330 hours IST of yesterday, the 8th January, 2026 over the same region, near latitude 6.7°N and longitude 83.6°E, about 200 km… pic.twitter.com/sYfhVZVEs4
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 8, 2026
उत्तर भारत में बढ़ी सर्दी
पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं के कारण उत्तर भारत में भीषण सर्दी बढ़ गई है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में न्यूनतम तापमान में तेज गिरावट दर्ज की जा रही है. कई इलाकों में ‘कोल्ड डे’ जैसी स्थिति बन गई है. घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम रहेगी, जिससे रेल और सड़क यातायात प्रभावित होगा. कई ट्रेनें देरी से चलेंगी और कुछ रद्द भी की जा सकती हैं.
Fog Alert – Stay Safe, Stay Warm!
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 8, 2026
A high probability of dense to very dense fog is expected across Punjab, Rajasthan, Uttar Pradesh, and extending from Assam and Meghalaya through Bihar, Haryana, Chandigarh, Himachal Pradesh, Jammu Region, Madhya Pradesh, Nagaland, Manipur,… pic.twitter.com/UlMi3BRyz4
हरियाणा, पंजाब और बिहार का हाल
हरियाणा और पंजाब के कई शहरों में न्यूनतम तापमान 4 से 6 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच गया है. अंबाला, हिसार, रोहतक और करनाल जैसे शहरों में ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. बिहार में भी अगले दो दिनों तक शीतलहर चलने का अनुमान है. पटना, गया, भागलपुर और दरभंगा सहित कई जिलों में घना से अति घना कोहरा छाया रहेगा.
राजस्थान का मौसम
राजस्थान में भी शीतलहर का प्रकोप जारी है. सीकर, जयपुर, जैसलमेर और माउंट आबू जैसे इलाकों में तापमान 2 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. आज (9 जनवरी) सुबह के समय घना कोहरा रहेगा, हालांकि दिन में हल्की धूप से कुछ राहत मिल सकती है.
दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली-एनसीआर में ठंड के साथ-साथ वायु गुणवत्ता भी बेहद खराब बनी हुई है. न्यूनतम तापमान 5 से 6 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है और 9-10 जनवरी को कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है. आज (9 जनवरी) सुबह दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिल रही है. इससे ठंड और बढ़ने की आशंका है.
बहु मौसम संबंधी चेतावनी
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 8, 2026
मुख्यबिंदु:
(i) दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी और पूर्वी भूमध्यरेखीय हिंद महासागर के ऊपर गहन अवदाब बना हुआ है।
(ii) उत्तर-पश्चिम भारत और बिहार में अगले 5-7 दिनों के दौरान और मध्य भारत, पूर्वोत्तर भारत और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल… pic.twitter.com/LFvWie5mZF
पूर्वी भारत का हाल
पूर्वी भारत के राज्यों छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल में भी सर्दी और कोहरे का असर देखने को मिलेगा. झारखंड के कई जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है और ठंड के चलते स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. कुल मिलाकर, देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का यह बदला हुआ मिजाज लोगों को सतर्क रहने की सलाह दे रहा है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us