Kal Ka Mausam: उत्तर में 'हड्डी कंपा' देने वाली सर्दी का टॉर्चर, दक्षिण में आसमानी आफत का अल्टीमेटम, जानें कल कैसा रहेगा मौसम?

Kal Ka Mausam: उत्तर भारत के कई राज्यों में अगले 3 से 4 दिन शीतलहर और घने कोहरे की चेतावनी है. न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट से ठिठुरन बढ़ेगी. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं, जबकि दक्षिण भारत में भारी बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है.

Kal Ka Mausam: उत्तर भारत के कई राज्यों में अगले 3 से 4 दिन शीतलहर और घने कोहरे की चेतावनी है. न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट से ठिठुरन बढ़ेगी. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं, जबकि दक्षिण भारत में भारी बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
kal ka mausam

कल का मौसम अपडेट Photograph: (Grok AI Image)

Kal Ka Mausam: उत्तर भारत के कई हिस्सों में अगले 3 से 4 दिनों तक शीतलहर चलने और तापमान में और गिरावट के संकेत हैं. उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में सुबह-शाम घना कोहरा छाया रहेगा. पाला पड़ने की संभावना के साथ दिन में भी ठिठुरन महसूस की जाएगी. कम विजिबिलिटी के कारण विभिन्न राज्यों के बीच चलने वाली कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से चल सकती हैं.

Advertisment

पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का अलर्ट

आईएमडी ने 9, 10 और 11 जनवरी को उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और लद्दाख के ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार बर्फबारी की संभावना जताई गई है. इसका असर मैदानी इलाकों में भी दिखेगा, जहां सर्द हवाओं के कारण कंपकंपी बढ़ेगी. पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मेघालय और झारखंड में भी पाला गिरने का अनुमान है.

दिल्ली-एनसीआर में विंटर अटैक

दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित है. मौसम विभाग के मुताबिक न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया है. सफदरजंग में 5.5, पालम में 4.5, लोधी रोड पर 6 और आयानगर में 5.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान लगभग 15 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जिससे शीत दिवस की स्थिति बनती नजर आ रही है. प्रदूषण स्तर ऊंचा रहने से राहत की उम्मीद कम है.

बिहार और उत्तर प्रदेश में हांड कंपा देने वाली सर्दी

बिहार में अगले दो दिनों तक शीतलहर की स्थिति बने रहने की संभावना है. गया में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री, पटना में 9 डिग्री और भागलपुर में 4.2 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. पटना, दरभंगा, गया, मधुबनी, अररिया, भागलपुर और चंपारण के इलाकों में घने कोहरे के कारण सड़क और रेल यातायात प्रभावित रहेगा. उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भी शीतलहर और कोहरे का असर साफ दिखाई दे रहा है.

जम्मू-कश्मीर में चिल्लई कलां का असर

जम्मू-कश्मीर में सर्दी का प्रकोप और तेज हो गया है. श्रीनगर सहित कई इलाकों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया जा रहा है. डल झील समेत कई जल स्रोत जम गए हैं. अगले 24 घंटों में श्रीनगर में माइनस 5.1, सोनमर्ग में माइनस 10 और गुलमर्ग में माइनस 9.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने की संभावना है. फिलहाल कश्मीर घाटी चिल्लई कलां की चपेट में है और 20 जनवरी तक मौसम शुष्क लेकिन बेहद ठंडा रहने का अनुमान है.

दक्षिण भारत में बारिश और आंधी का अलर्ट

उधर, दक्षिण भारत में मौसम का मिजाज बिल्कुल अलग नजर आ रहा है. स्काईमेट वेदर और मौसम विभाग के अनुसार 9 से 11 जनवरी के बीच केरल और तमिलनाडु के तटीय जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश और आंधी-तूफान की संभावना है. चेन्नई, नागपट्टिनम, कुड्डालोर और तिरुवरूर समेत कई जिलों के लिए यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. समुद्र में ऊंची लहरों को देखते हुए मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.

ये भी पढ़ें- IndiGo Airlines: कोहरे के वजह से इंडिगो एयरलाइन ने जारी की एडवाइजरी, कई उड़ानें प्रभावित

IMD WEATHER
Advertisment