/newsnation/media/media_files/2025/11/22/weather-update-today-2025-11-22-06-59-30.jpg)
उत्तर भारत में पड़ने लगी ठंड Photograph: (X)
Weather Update: उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में सर्दी तेजी से बढ़ रही है. बीते 24 घंटों में छत्तीसगढ़ के कुछ क्षेत्रों में तेज शीतलहर चली, जबकि विदर्भ और ओडिशा के कुछ इलाकों में भी इसी तरह का असर देखा गया. पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा के उत्तरी जिलों में हल्का से मध्यम कोहरा छाया रहा. हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम के कई स्थानों पर घना कोहरा दर्ज किया गया. कई जगहों पर विजिबिलिटी 200 मीटर से भी कम रही. ओडिशा के राउरकेला में विजिबिलिटी सिर्फ 70 मीटर, हिमाचल के बिलासपुर में 100 मीटर और असम के जोरहाट में बहुत कम रही.
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, पूर्वी बांग्लादेश के ऊपर एक चक्रवाती प्रणाली बन रही है जो मौसम में बदलाव ला रही है. इसके अलावा पश्चिमी हवाओं के कारण एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. यह प्रणाली अगले कुछ दिनों में उत्तरी राज्यों में बारिश और बर्फबारी का कारण बन सकती है. जेट स्ट्रीम भी उत्तर भारत के मैदानी क्षेत्रों में तेज गति से बह रही है, जिससे सर्दी और बढ़ रही है.
दैनिक मौसम परिचर्चा (𝟎𝟕.𝟏𝟐.𝟐𝟎𝟐𝟓)
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 7, 2025
मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में 8 और 9 दिसंबर को अलग-अलग स्थानों पर शीत लहर की स्थिति बनी रहने की संभावना है।
YouTube : https://t.co/B01f8rcTPF
Facebook : https://t.co/50BIi3WBQl#ColdWave#WeatherUpdate… pic.twitter.com/sB0XD8IEa2
तमिलनाडु और अंडमान-निकोबार में अगले कुछ दिनों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इस दौरान आंधी और बिजली चमकने के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं, जिनकी गति 30-40 किमी प्रति घंटा और कुछ जगहों पर 50 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है. आज यानी 8 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी हल्की बारिश के आसार हैं. तो आइए जानते हैं देश के अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का हाल.
दिल्ली का मौसम
दिल्ली में आज (8 दिसंबर) आसमान बादलों से ढका रह सकता है. सुबह हल्की धुंध छाई रह सकती है. दिन में हवा की गति 15-20 किमी प्रति घंटा रहेगी. अधिकतम तापमान 24-26°C और न्यूनतम तापमान 9-11°C के बीच रहेगा. रात में हवा की स्पीड कुछ कम हो जाएगी.
उत्तर प्रदेश का मौसम
उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन न्यूनतम तापमान थोड़ा बढ़ सकता है. इससे सुबह-शाम की कड़ाके की ठंड में थोड़ी कमी आ सकती है. पिछले 24 घंटों में राज्य में मौसम शुष्क रहा और कुछ स्थानों पर हल्का कोहरा दिखा. आगरा और वाराणसी में विजिबिलिटी 600 मीटर तक पहुंच गई.
बिहार का मौसम
बिहार में अगले दो दिनों तक कोहरा और ठंड दोनों बने रहेंगे. कई जिलों में हल्का से मध्यम कोहरा छाया रहेगा. तापमान में गिरावट जारी रहेगी और ठंडी हवाएं चलती रहेंगी. बारिश की कोई संभावना नहीं है.
राजस्थान का मौसम
राजस्थान में भी सर्दी बहुत बढ़ गई है. शेखावाटी में तापमान 2°C से नीचे पहुंच गया और फसलों पर पाला जमने लगा. जयपुर में भी तापमान 10°C से कम दर्ज किया गया. अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान है और ठंड का असर तेज रहेगा.
मध्य प्रदेश का मौसम
मध्य प्रदेश में इस साल ठंड जल्दी और ज्यादा तेज पड़ सकती है. आने वाले दिनों में तापमान 6°C तक गिर सकता है. विशेषज्ञों के अनुसार इस बार दिसंबर पिछले साल की तुलना में ज्यादा ठंडा हो सकता है और शीतलहर के दिन भी अधिक होंगे. स्वास्थ्य विभाग ने सावधानी बरतने की सलाह दी है.
यह भी पढ़ें-Vande Mataram Controversy: आजाद भारत में भी क्यों होता है ‘वंदे मातरम्’ गीत का विरोध?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us