/newsnation/media/media_files/2025/12/20/imd-weather-update-today-2025-12-20-18-29-26.jpg)
घना कोहरा और शीतलहर की प्रतिकात्मक फोटो
Weather Update:देश के अधिकतर हिस्सों में इन दिनों कड़ाके की सर्दी, घना कोहरा और शीतलहर लोगों की परेशानी बढ़ा रही है. बीते कुछ घंटों में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में सामान्य कोल्ड डे से लेकर गंभीर शीत दिवस जैसी स्थिति दर्ज की गई है. झारखंड और बिहार के कुछ हिस्सों में भी ठंडे दिन का असर साफ नजर आ रहा है. वहीं पंजाब, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, झारखंड, उत्तर आंतरिक कर्नाटक और मध्य प्रदेश के कई इलाकों में शीतलहर चल रही है.
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 31 दिसंबर तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रात और सुबह के समय घना से बेहद घना कोहरा बना रह सकता है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में यह स्थिति 1 जनवरी 2026 तक जारी रहने की संभावना है. जम्मू और उत्तरी मध्य प्रदेश में आज (30 दिसंबर), जबकि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार में 5 जनवरी तक कोहरे का असर रह सकता है. पूर्वोत्तर राज्यों जैसे अरुणाचल प्रदेश में 31 दिसंबर तक और असम, मेघालय, नागालैंड व मणिपुर में 3 जनवरी तक कोहरा छाए रहने की आशंका है. झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी कई स्थानों पर घना कोहरा पड़ सकता है. तो आइए नजर डालते हैं आज यानी 30 दिसंबर की वेदर रिपोर्ट पर.
बहु मौसम संबंधी चेतावनी
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 29, 2025
मुख्यबिंदु:
(i) पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 31 दिसंबर और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 1 जनवरी रात/सुबह के समय तक घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है, जिसके बाद इसमें कमी आने की संभावना है। जम्मू, उत्तरी मध्य प्रदेश में 30,… pic.twitter.com/OBJIMcb0tn
दिल्ली का मौसम
दिल्ली में आज (30 दिसंबर) मौसम आंशिक रूप से बादलों वाला रहेगा. सुबह के समय हल्का कोहरा देखने को मिल रहा है. अधिकतम तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. हवा पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा से धीमी गति से चलेगी.
उत्तर प्रदेश का हाल
उत्तर प्रदेश में सर्दी और कोहरे का प्रकोप लगातार जारी है. वाराणसी, प्रयागराज समेत कई शहरों में तापमान गिरने से जनजीवन प्रभावित है. मौसम विभाग ने बताया है कि नए साल के आसपास कुछ जिलों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. वहीं आज (30 दिसंबर) और कल (31 दिसंबर) भी कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी रह सकती है. 1 जनवरी को पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है.
बिहार में अलर्ट
बिहार में कोल्ड डे और घने कोहरे का असर कम से कम 5 जनवरी तक रहने का अनुमान है. अगले 6 दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने आज 20 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी दी है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
दैनिक मौसम परिचर्चा (29.12.2025)
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 29, 2025
हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब और उत्तर प्रदेश में 30 दिसंबर की सुबह तक घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की बहुत संभावना है।
YouTube : https://t.co/0WIznpCgbj
Facebook : https://t.co/L1ctyMiQby#DenseFog#ColdWave#WeatherAlert#FogWarning… pic.twitter.com/xOJFs5GWqI
राजस्थान में ठंड और बारिश
राजस्थान में नए साल की शुरुआत ठंडी हवाओं और हल्की बारिश के साथ हो सकती है. 31 दिसंबर और 1 जनवरी को सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण बीकानेर, चूरू, सीकर, झुंझुनू जैसे इलाकों में बादल छाने और हल्की बूंदाबांदी की संभावना है. इससे तापमान में और गिरावट आ सकती है.
बारिश और बर्फबारी का अनुमान
30 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फ गिरने के आसार हैं. अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 31 दिसंबर को तेज हवाओं के साथ बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है.
FOG ALERT !
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 29, 2025
Dense to very dense fog is expected tonight and into the morning of 30th December across several regions including Haryana, Chandigarh & Delhi, Punjab, Uttar Pradesh, and parts of the Northeast, East, and North India. Visibility may be severely reduced, making travel… pic.twitter.com/LvAA2yOboz
तापमान का पूर्वानुमान
आने वाले दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत में पहले तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी, फिर दोबारा गिरावट आ सकती है. मध्य और पूर्वी भारत में भी न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे बदलाव देखने को मिलेगा. कुल मिलाकर, देशभर में सर्दी का असर फिलहाल बना रहेगा और लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें- Kal ka Mausam: अगले दो दिन पड़ने वाली है कंपा देने वाली ठंड, बारिश-बर्फबारी का अलर्ट, ये है IMD का अपडेट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us