/newsnation/media/media_files/2025/01/30/4CTMp55UT1X7MX9xqKwH.jpg)
IMD Alert Photograph: (ANI)
Kal Ka Mausam: देश के कई हिस्सों में आने वाले दिनों में ठंड और भी ज्यादा बढ़ने वाली है. मौसम विभाग ने शीतलहर, घने कोहरे, कोल्ड डे और बारिश-बर्फबारी को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम मध्य प्रदेश, झारखंड और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में 30 दिसंबर को शीतलहर चलने की बहुत अधिक संभावना है. वहीं ओडिशा में 31 दिसंबर तक और हिमाचल प्रदेश में 1 से 3 जनवरी 2026 के बीच कड़ाके की ठंड पड़ सकती है.
क्या है मौसम विभाग का अनुमान
मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा छा सकता है. इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, बिहार, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, ओडिशा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और उत्तराखंड में भी घने कोहरे की चेतावनी दी गई है. बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ जगहों पर कोल्ड डे की स्थिति बनी रह सकती है.
कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी
30 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. इसी दौरान हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी कुछ इलाकों में मध्यम बारिश या बर्फबारी हो सकती है. 30 दिसंबर को पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ और पश्चिमी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, जबकि 1 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बारिश हो सकती है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने की आशंका है.
तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा
उत्तर-पश्चिम भारत में अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी, लेकिन उसके बाद चार दिनों तक गिरावट देखने को मिलेगी. मध्य भारत में तापमान बढ़ेगा, जबकि गुजरात और उत्तरी महाराष्ट्र में आगे चलकर ठंड और बढ़ सकती है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने, सुबह-शाम यात्रा में सावधानी बरतने और ठंड से बचाव के उपाय करने की सलाह दी है.
यह भी पढ़ें: Weather Update: देशभर में कड़ाके की ठंड, घना कोहरा और बारिश-बर्फबारी का अलर्ट, जानिए आज की वेदर रिपोर्ट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us