/newsnation/media/media_files/2024/12/31/4N10ILFZ4dhfThIXWBta.jpg)
Weather Update: भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने आज यानी 3 जनवरी के लिए मौसम का विस्तृत पूर्वानुमान जारी किया है. इसके अनुसार देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा. पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है, जबकि उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में शीतलहर और घने कोहरे से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ सकती है. तो आइए जानते हैं आज (3 जनवरी 2026) की वेदर रिपोर्ट.
Fog Warning !
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 2, 2026
A spell of dense to very dense fog is set to impact several regions across India until the morning hours of January 3rd. Isolated areas of Haryana, Chandigarh, Delhi, Odisha, Punjab, and Uttar Pradesh may experience very low visibility, while dense fog is also… pic.twitter.com/fDWmnWUeHB
पहाड़ी राज्यों का हाल
आज (3 जनवरी) उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में बादल छाए रहेंगे और बर्फबारी के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. जम्मू-कश्मीर में चिल्ला-ए-कलां के चलते जनवरी भर ठंड और बर्फबारी की गतिविधियां बनी रह सकती हैं. कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे चला गया है, जिससे नदियां, झीलें और पानी की पाइप लाइनें जमने लगी हैं.
उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी
दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में 3 से 5 जनवरी के बीच घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट है. कई जगहों पर कोल्ड डे जैसे हालात बन सकते हैं. शीतलहर के कारण गलन वाली ठंड महसूस होगी, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित रहेगा.
दैनिक मौसम परिचर्चा (02.01.2026)
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 2, 2026
हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, ओडिशा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर 03 जनवरी की सुबह तक घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की बहुत संभावना है।
YouTube : https://t.co/N1Bz8YS0eP
Facebook : https://t.co/lJnipGr6Be#DenseFog#ColdWave… pic.twitter.com/vb8htwfoN8
उत्तर प्रदेश और बिहार का मौसम
उत्तर प्रदेश में पछुआ हवाओं के चलने से ठंड और बढ़ेगी. दिन में हल्की धूप निकल सकती है, लेकिन तेज ठंडी हवाओं के कारण इसका असर कम रहेगा. अगले 2–3 दिनों में तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. करीब 45-50 जिलों में घना कोहरा रहेगा, जिससे दृश्यता 10 मीटर तक सिमट सकती है. इससे ट्रेनें लेट होंगी, सड़क यातायात धीमा रहेगा और कई उड़ानें देरी से चलेंगी या रद्द हो सकती हैं. बिहार में भी शीतलहर का असर जारी है. कई जिलों में शीत दिवस का अलर्ट है और अधिकांश हिस्सों में कुहासा छाया रहेगा.
दिल्ली का मौसम और एयर क्वालिटी
आज दिल्ली में हल्का कोहरा छाया हुआ है, लेकिन हवाओं ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है. न्यूनतम तापमान करीब 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. वायु गुणवत्ता मध्यम से खराब श्रेणी में रहने की आशंका है. कोहरे के कारण पहले ही कई उड़ानें रद्द हो चुकी हैं और आगे भी ऐसी स्थिति बन सकती है.
पंजाब और हरियाणा
पंजाब में घने कोहरे और शीतलहर से सर्दी का असर तेज रहेगा. न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. हरियाणा में भी उत्तरी ठंडी हवाओं से तापमान और नीचे जाएगा. अगले कुछ दिनों में कोहरे के कारण दृश्यता घटने से जनजीवन प्रभावित होगा.
बहु मौसम संबंधी चेतावनी
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 2, 2026
मुख्यबिंदु:
पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार और ओडिशा में अगले 5-7 दिनों के दौरान और जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश और पूर्वोत्तर भारत में अगले 4-5 दिनों के दौरान रात/सुबह के घंटों में घना से बहुत घना कोहरा… pic.twitter.com/wAnVwCohPk
राजस्थान का हाल
राजस्थान में कड़ाके की ठंड जारी है. कई जिलों में न्यूनतम तापमान 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. शीतलहर और बहुत घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. कुछ शहरों में उड़ान संचालन भी प्रभावित हो सकता है.
दक्षिण और पूर्वी भारत
दक्षिण भारत में गरज-चमक और आकाशीय बिजली के साथ बारिश की संभावना है. वहीं असम, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड, महाराष्ट्र और गुजरात में कोहरे के साथ तापमान गिरने के आसार हैं. कुल मिलाकर, आने वाले कुछ दिन देश के अधिकांश हिस्सों में ठंड, कोहरा और खराब मौसम की वजह से चुनौतीपूर्ण रहेंगे. लोगों को सावधानी बरतने और मौसम अलर्ट का पालन करने की सलाह दी गई है.
यह भी पढ़ें-IMD अलर्ट: कड़ाके की सर्दी के साथ कोहरा और बारिश का कहर, कई राज्यों में बिगड़ सकते हैं हालात
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us