IMD अलर्ट: कड़ाके की सर्दी के साथ कोहरा और बारिश का कहर, कई राज्यों में बिगड़ सकते हैं हालात

देश के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड ने लोगों को घर में कैद कर दिया है. वहीं, IMD ने उत्तर भारत में घने कोहरे, शीतलहर और कोल्ड डे की चेतावनी जारी की है. हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी का असर मैदानी राज्यों तक दिख रहा है.

देश के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड ने लोगों को घर में कैद कर दिया है. वहीं, IMD ने उत्तर भारत में घने कोहरे, शीतलहर और कोल्ड डे की चेतावनी जारी की है. हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी का असर मैदानी राज्यों तक दिख रहा है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
kal-ka-mausam-19-december-weather-report-cold-fog-imd-alert-india

कल का मौसम (ANI)

देश के अधिकतर राज्यों में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. हिमालयी राज्यों में हो रही बर्फबारी और बारिश के कारण आसपास के मैदानी इलाकों में भी ठंड और कोहरे का असर बढ़ गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए उत्तर भारत के कई राज्यों में घने से बहुत घने कोहरे, शीतलहर की चेतावनी जारी की है. 

Advertisment

IMD के अनुसार, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार और ओडिशा में अगले 4 से 5 दिनों तक भीषण कोहरा छाए रहने की संभावना है. दृश्यता में भारी कमी के चलते सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हो सकता है.

दिल्ली और यूपी में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

राजधानी दिल्ली में नए साल की शुरुआत के साथ ही कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार, तीन जनवरी को आसमान साफ रहेगा, लेकिन सुबह के समय कई इलाकों में कोहरा और कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाया रहेगा. पश्चिम दिशा से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है.

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को अधिकतर जिलों में धूप नहीं खिली, जिससे ठंड और बढ़ गई. मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में सुबह और रात के समय कोहरा छाए रहने की संभावना है. 6 से 9 जनवरी के बीच शीतलहर की स्थिति बन सकती है और शनिवार को ठंड ज्यादा महसूस हो सकती है.

बिहार और उत्तराखंड में सर्दी का असर

उत्तर भारत के साथ-साथ बिहार में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. रात और सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. 4 और 5 जनवरी को शीत दिवस की स्थिति बन सकती है, जबकि 3 जनवरी को ठंड का असर तेज रहेगा. उत्तराखंड में मौसम विभाग ने पाला पड़ने की आशंका जताई है. रात और सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा. न्यूनतम तापमान 0 से माइनस 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है, जिससे पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है.

मछुआरों को लिए हाई अलर्ट

IMD ने मछुआरों को 2 से 7 जनवरी 2026 के दौरान बंगाल की खाड़ी और अरब सागर के कुछ हिस्सों में समुद्र में न जाने की सलाह दी है. इस दौरान तेज हवाएं और प्रतिकूल समुद्री हालात रहने की संभावना जताई गई है. 

ये भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली समेत कई राज्यों में कोहरे और ठंड की दोहरी मार, तापमान में गिरावट, ऑरेंज अलर्ट जारी

INDIA
Advertisment