/newsnation/media/media_files/2025/12/15/imd-weather-2025-12-15-21-04-29.jpg)
घने कोहरे का आतंक Photograph: (Grok AI)
Weather Update: मौसम विभाग ने 31 दिसंबर तक के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है. आने वाले दिनों में देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का मिजाज बदला-बदला नजर आएगा. कहीं बारिश और बर्फबारी होगी तो कहीं घना कोहरा और शीतलहर लोगों की परेशानी बढ़ाएगी. पहाड़ी राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ और चिल्लां-ए-कलां के सक्रिय होने से ठंड और बढ़ेगी, जबकि मैदानी इलाकों में सर्द हवाओं के साथ न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. तो आइए जानते हैं आज (28 दिसंबर) और आने वाले दिनों में कैसा रहेगा पूरे देश में मौसम का हाल.
बहु मौसम संबंधी चेतावनी
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 27, 2025
मुख्यबिंदु:
हिमाचल प्रदेश में 30 तक, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश में 31 दिसंबर तक रात/सुबह के घंटों में घना से बहुत घना कोहरा साथ ही हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में 31 दिसंबर और 01 जनवरी, पूर्वी मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश में 29 तक, जम्मू… pic.twitter.com/R1BsmT3df7
पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का अलर्ट
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अगले 3 से 4 दिनों तक रुक-रुक कर बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में भी बारिश और बर्फबारी हो सकती है. शिमला, कुल्लू और मनाली में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश के आसार हैं. वहीं, लाहौल-स्पीति और ताबो जैसे इलाकों में तापमान माइनस में बना हुआ है. उत्तराखंड में भी 31 दिसंबर तक बारिश और बर्फबारी का अनुमान है.
दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा और प्रदूषण
दिल्ली में ठंडी हवाओं के कारण दिन में भी सर्दी महसूस की जा रही है. मौसम विभाग ने 28, 29 और 30 दिसंबर को घने कोहरे की चेतावनी दी है. न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री और अधिकतम तापमान करीब 22 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. कोहरे के साथ प्रदूषण का स्तर भी बहुत ज्यादा है. दिल्ली की औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 360 के आसपास बनी हुई है, जबकि कई इलाकों में यह 400 के पार पहुंच गई है. नोएडा में भी हवा की गुणवत्ता बेहद खराब बनी हुई है.
#WATCH | Delhi: Visuals around Chanakyapuri area as a layer of toxic smog engulfs the national capital.
— ANI (@ANI) December 27, 2025
AQI (Air Quality Index) around the area is 414, categorised as ' Severe', as claimed by CPCB (Central Pollution Control Board). pic.twitter.com/k2vOHxurJD
बिहार और उत्तर प्रदेश में शीतलहर का असर
बिहार में ठंड और कोहरे के कारण हालात गंभीर बने हुए हैं. राज्य के कई जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. न्यूनतम तापमान 7 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच गया है. पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और अन्य जिलों में कक्षा 8 तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं. कम विजिबिलिटी के कारण ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं. उत्तर प्रदेश में भी शीतलहर और घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
satellite imagery detecting Fog layer mainly over Uttar pradesh and Bihar and Nowcast Warning for dense/ very dense fog.#weatherupdate#fog#visibility@moesgoi@DDNewsHindi@DDNewslive@airnewsalerts@AAI_Official@NHAI_Officialpic.twitter.com/ZMMewo9NsV
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 27, 2025
राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में कड़ाके की ठंड
राजस्थान में तापमान लगातार गिर रहा है. उदयपुर और कोटा संभाग में घना कोहरा छाया रह सकता है. कई शहरों में न्यूनतम तापमान 3 से 6 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. पंजाब और हरियाणा में भी ठंड का जोर जारी है. दोनों राज्यों में घना कोहरा रहने से सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है.
दक्षिण भारत में बारिश की संभावना
दक्षिण भारत में नया मौसम तंत्र सक्रिय है. तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में अगले 36 घंटों के दौरान अच्छी बारिश हो सकती है. चेन्नई में आंशिक बादल और हल्की बारिश की संभावना है. तटीय इलाकों में तेज हवाएं भी चल सकती हैं. कुल मिलाकर, साल के अंत तक देशभर में मौसम चुनौतीपूर्ण बना रहेगा. लोगों को ठंड, कोहरा, बारिश और बर्फबारी को देखते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
यह भी पढ़ें- Delhi AQI: दिल्ली में दमघोंटू हवा से बुरा हाल, AQI गंभीर श्रेणी में पहुंचा, 400 के पार किया दर्ज
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us