/newsnation/media/media_files/2025/12/08/delhi-aqi-today-8-december-2025-12-08-11-42-57.jpg)
दिल्ली की हवा अभी भी बेहद खराब Photograph: (ANI)
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने शनिवार शाम को राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में भारी गिरावट दर्ज की है. यह 'गंभीर' श्रेणी में माना गया है. यहां पर AQI 390 तक पहुंच गया. दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तो और भी खराब वायु गुणवत्ता दर्ज की गई. यहां पर AQI का स्तर 400 से ऊपर रहा. पटपड़गंज में AQI 431 दर्ज किया गया, वहीं शिवाजी पार्क में 400 रहा. नेहरू नगर में सबसे अधिक AQI 442 दर्ज किया गया. शादिपुर में 429, सिरीफोर्ट में 402 और आरके पुरम में 412 दर्ज किया गया. ये पूरे क्षेत्र में गंभीर प्रदूषण के हालात को दर्शाता है.
घने कोहरे और धुंध का कहर
इससे पहले शनिवार सुबह, दिल्ली की वायु गुणवत्ता और भी खराब हो चुकी थी. कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 300 से अधिक होने के कारण यह 'अत्यंत खराब' श्रेणी में पहुंच गई थी. घने कोहरे और धुंध के कारण प्रदूषक तत्व फंस जाते हैं. इससे दृश्यता कम हो जाती है और दैनिक जीवन बाधित होता है.
निर्माण और औद्योगिक गतिविधियों पर प्रतिबंध
प्रदूषण के स्तर को रोकने के लिए 'नो पीयूसी, नो फ्यूल' जैसे उपाय लागू किए गए हैं. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने तीसरे चरण के उपाय लागू किए हैं. इनमें निर्माण और औद्योगिक गतिविधियों पर प्रतिबंध शामिल हैं. मौजूदा मौसम के कारण खराब वायु गुणवत्ता का यह चक्र जारी रहने की संभावना बनी हुई है. इसके कारण लगातार निगरानी की जा रही है.
'अत्यंत खराब' वायु गुणवत्ता
प्रदूषण नियंत्रण के कड़े उपायों की मांग की जा रही है. 'अत्यंत खराब' वायु गुणवत्ता को लेकर लोगों को विशेष रूप से संवेदनशील समूहों (बच्चों, बुजुर्गों, श्वसन संबंधी समस्याओं वाले लोगों) को लंबे समय तक बाहर रहने से बचना चाहिए. मास्क पहनना चाहिए. इससे पहले, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली मंत्रिमंडल ने राजधानी में प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने और पर्यावरण प्रशासन में सुधार के लिए कई अहम निर्णयों को मंजूरी दी. मंत्रिमंडल ने दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले जल निकायों के पुनरुद्धार के लिए 100 करोड़ रुपये के आवंटन को मंजूरी दी.
ये भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह ने एक तस्वीर शेयर कर BJP-RSS की तारीफ की, कांग्रेस को दे डाली ये नसीहत
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us