/newsnation/media/media_files/2025/12/15/imd-weather-2025-12-15-21-04-29.jpg)
घने कोहरे का आतंक Photograph: (Grok AI)
Weather Update: उत्तर भारत के कई राज्यों में इन दिनों पश्चिमी विक्षोभ का असर बना हुआ है. इसके कारण हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बादल छाए हुए हैं और हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार यह वेदर सिस्टम अगले 36 घंटे तक सक्रिय रह सकता है और मौसम को प्रभावित करेगा. इसके साथ ही बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में शीतलहर और घना कोहरा छाया हुआ है. ठिठुरन वाली सर्दी के कारण आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. सड़कों पर दृश्यता कम होने से सड़क परिवहन, रेल सेवाओं और उड़ानों पर भी असर पड़ा है. कई ट्रेनों की रफ्तार धीमी कर दी गई है, वहीं कुछ फ्लाइट्स में देरी या रद्द होने की स्थिति बन रही है.
मौसम विभाग की मानें तो आज (22 दिसंबर) और कल (23 दिसंबर) पहाड़ी राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ का असर और बढ़ सकता है. जम्मू-कश्मीर, लेह-लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है. पहाड़ी क्षेत्रों में कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम रहने के संकेत भी दिए गए हैं.
Realised weather during past 24 hours ending at 0830 hours IST of today, the 21st December, 2025:
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 21, 2025
❖ Dense to very Dense fog (visibility <50 m) prevailed in some parts of Uttar Pradesh; in isolated pockets of interior Odisha, Madhya Pradesh; dense fog (visibility 50-199 m):… pic.twitter.com/5UVypSi9IT
आईएमडी का कहना है कि दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में भी मौसम बदलेगा. तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय इलाकों में बारिश हो सकती है. वहीं पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में कोहरे का असर और बढ़ने की संभावना है.
किन राज्यों में कोहरे का अलर्ट
उत्तर भारत के लगभग सभी राज्यों में घना कोहरा छाया हुआ है. आईएमडी ने उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, महाराष्ट्र, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और चंडीगढ़ के कई इलाकों में ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है. इससे सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित होने की आशंका जताई गई है.
🚨 Fog Alert 🌫️
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 21, 2025
Dense to very dense fog is expected during night and morning hours across parts of East Uttar Pradesh (till 23rd) and Punjab, Haryana, West Uttar Pradesh & North Madhya Pradesh (till 22nd). Bihar, Jharkhand & interior Odisha may experience dense fog till 24th… pic.twitter.com/b4zQVve5cq
दिल्ली-एनसीआर का मौसम
दिल्ली-एनसीआर में पूरे दिन हल्की हवाओं के साथ कोहरे की परत छाई हुई है, जिससे ठंड ज्यादा महसूस हो रही है. आज (22 दिसंबर) न्यूनतम तापमान करीब 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे एनसीआर में मध्यम कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी है. प्रदूषण का स्तर भी काफी खराब है और औसत एक्यूआई 390 के आसपास बना हुआ है. आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट आने की संभावना है.
पंजाब और हरियाणा का हाल
पंजाब में पश्चिमी विक्षोभ का हल्का असर दिख रहा है. कुछ इलाकों में बादल हैं, जबकि कई जगहों पर भीषण ठंड और घना कोहरा छाया हुआ है. गुरदासपुर राज्य का सबसे ठंडा इलाका बना हुआ है।.हरियाणा में भी मौसम बिगड़ा हुआ है. नारनौल सबसे ठंडा स्थान है, जहां तापमान 5 डिग्री के आसपास पहुंच गया है. कई इलाकों में दृश्यता बेहद कम है.
उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पहाड़ी राज्य
उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिले घने कोहरे की चपेट में हैं. शीतलहर को लेकर कई जगह रेड अलर्ट जारी है. राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान में हल्की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन 24 दिसंबर से फिर ठंड बढ़ने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं, जिससे सर्दी और बढ़ सकती है.
जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी
जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में बारिश हो रही है. घाटी में ‘चिल्ला-ए-कलां’ की शुरुआत हो चुकी है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक बर्फबारी और बारिश में और बढ़ोतरी की संभावना जताई है. बता दें कि चिल्ला-ए-कलां 30 जनवरी तक रहेगा. इसे कश्मीर की सर्दियों का सबसे ठंडा और कठिन समय माना जाता है. इस दौरान तापमान कई जगहों पर शून्य से नीचे चला जाता है. नदियां, झीलें और जलस्रोत तक जमने लगते हैं. ठिठुरन इतनी बढ़ जाती है कि आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित होता है.
यह भी पढ़ें- Kal Ka Mausam: कल इन-इन राज्यों में हो सकती है बारिश, दिल्ली-यूपी सहित 17 प्रदेशों में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us