/newsnation/media/media_files/2025/12/06/kal-ka-mausam-2025-12-06-20-56-25.jpg)
Kal Ka Mausam: (Grok AI)
Kal Ka Mausam: उत्तर भारत के राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ का असर बना हुआ है, जिस वजह उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ-कुछ जिलों में बादलों की आवाजाही जारी है. बूंदाबांदी के आसार भी इसी पश्चिमी विक्षोभ के कारण बने हुए हैं. अगले दो दिनों तक ये वेदर सिस्टम मौसम को प्रभावित करेगा. इन राज्यों के अलावा, बिहार, झारखंड, छग और पश्चिम बंगाल में शीतलहर और भीषण कोहरा छाया हुआ है. इन प्रदेशों में ठिठुरन और गलन वाली ठंड ने आम जनजीवन को प्रभावित किया है. मौसम की मार ने सिर्फ इंसानों को ही नहीं बल्कि सड़क परिवहनों को, ट्रेनों और फ्लाइटों को भी प्रभावित किया है.
यहां-यहां हो सकती है बारिश
सोमवार यानी 22 दिसंबर को पहाड़ों पर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के वजह से हल्की बारिश और बर्फबारी की आशंका है. मौैसम विभाग की मानें को उत्तराखंड, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर और लेह-लद्दाख के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ी इलाके भी कोहरे की आगोश में आ सकते हैं.
किन-किन राज्यों में पड़ेगा कोहरा
उत्तर भारत के प्रत्येक राज्यों में कोहरा छाने लगा है, जिससे विजिबिलिटी जीरो हो गई है. मौैसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और गुजरात में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. कोहरे की वजह से सड़क परिवहन, रेलवे और विमान सेवाएं ठप कमजोर पड़ सकती हैं.
राजधानी दिल्ली में कल मौसम कैसा रहेगा
दिल्ली-एनसीआर में कल दिन में हल्की हवाएं चलेंगी. कोहरे की एक परत दिन भर छाया रहेगा. कोहरे की वजह से पूरा दिन ठंडा बना रहेगा. मौैसम विभाग की मानें तो दिल्ली-एनसीआर का न्यूनतम तापमान आठ डिग्री और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. पूरे एनसीआर इलाके के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
दक्षिण भारत में ऐसा रहेगा मौसम
आईएमडी का अनुमान है कि आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पुडुचेरी और तमिलनाडु के तटीय इलाकों में बारिश हो सकती है. इसके अलावा, पूर्वोत्तर के अधिकांश राज्यों में कोहरे का असर दिख सकता है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us