Weather Update: उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी से जनजीवन हुआ बेहाल, इन राज्यों में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट

Weather Update: उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी और घना कोहरा जनजीवन को प्रभावित कर रहा है. पहाड़ों पर बारिश-बर्फबारी और मैदानी इलाकों में शीतलहर से तापमान गिरा है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है.

Weather Update: उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी और घना कोहरा जनजीवन को प्रभावित कर रहा है. पहाड़ों पर बारिश-बर्फबारी और मैदानी इलाकों में शीतलहर से तापमान गिरा है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
imd weather

घने कोहरे का आतंक Photograph: (Grok AI)

Weather Update: उत्तर भारत इन दिनों भीषण सर्दी और घने कोहरे की चपेट में है. ठंडी हवाओं और कोहरे के कारण सूरज दिखाई नहीं दे रहा है, जिससे लोगों को दिनभर ठिठुरन महसूस हो रही है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक पहाड़ी और मैदानी इलाकों में मौसम ऐसा ही बना रहेगा. साथ ही मौसम विभाग ने बताया है कि अगले दो दिनों तक पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा. इसके कारण जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बादल छाए रहेंगे. आज यानी 21 दिसंबर को इन राज्यों में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है, जिससे ठंड और बढ़ जाएगी.

Advertisment

वहीं, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में आंशिक बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. इसके अलावा दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार में शीतलहर के साथ घना कोहरा छाया रहेगा. मौसम साफ होते ही तेज ठंडी हवाएं चलेंगी, जिससे तापमान में और गिरावट आएगी.

बता दें कि घने कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम हो गई है. इसका असर रेल और हवाई सेवाओं पर भी पड़ रहा है. कई ट्रेनें अपने तय समय से घंटों देरी से चल रही हैं, जबकि कई उड़ानों में देरी, डायवर्जन और रद्द होने की स्थिति बन रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 3 से 4 दिनों तक कोहरे से राहत की उम्मीद कम है. तो आइए नजर डालते हैं आज (21 दिसंबर) और आने वाले दिनों की वेदर रिपोर्ट पर.

दिल्ली-एनसीआर में हालात गंभीर

दिल्ली और एनसीआर में ठंड, घना कोहरा और प्रदूषण ने मिलकर हालात और खराब कर दिए हैं. आईएमडी के अनुसार, 21 से 25 दिसंबर के बीच दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9 से 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 16 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. अगले कुछ दिनों तक घने कोहरे का अलर्ट जारी है. वहीं, एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार पहुंच गया है, जो अति-गंभीर श्रेणी में है.

उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट

उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है. आगरा, कानपुर, प्रयागराज, बरेली, झांसी, लखनऊ, वाराणसी, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा समेत कई जिलों में 22 दिसंबर तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. 24 दिसंबर तक ठंड और बढ़ सकती है.

मध्य प्रदेश, राजस्थान और पंजाब का हाल

मध्य प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर और घने कोहरे का असर है. भोपाल, ग्वालियर, चंबल, रीवा और इंदौर समेत कई इलाकों में दृश्यता बेहद कम है. राजस्थान में भी सर्दी तेज है और 22 दिसंबर के बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है. पंजाब में फरीदकोट सबसे ठंडा स्थान बना हुआ है और राज्यभर में कोहरे की चादर छाई हुई है.

हरियाणा और झारखंड में भी ठंड का कहर

हरियाणा के कई हिस्सों में बादल छाए हैं और हल्की बारिश की संभावना है. झारखंड में अगले चार दिनों तक घना कोहरा और शीतलहर जारी रहने का अनुमान है. रांची, धनबाद और बोकारो में तापमान 6 से 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी

कश्मीर में आने वाले दिनों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की चेतावनी दी गई है. गुलमर्ग और पहलगाम जैसे इलाकों में तापमान जमाव बिंदु के आसपास रहेगा. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है, जिससे ठंड और बढ़ेगी.

यह भी पढ़ें- Flight-Train Update: कोहरे की वजह से दिल्ली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट की 129 फ्लाइट्स कैंसिल, 32 ट्रेनें चल रही हैं लेट

national news Weather Update
Advertisment