Flight-Train Update: कोहरे की वजह से दिल्ली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट की 129 फ्लाइट्स कैंसिल, 32 ट्रेनें चल रही हैं लेट

Flight-Train Update: दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा पड़ रहा है, जिस वजह से रेल और फ्लाइट सेवाओं पर असर दिखाई दे रहा है. आइये जानते हैं इस बारे में सब कुछ..

Flight-Train Update: दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा पड़ रहा है, जिस वजह से रेल और फ्लाइट सेवाओं पर असर दिखाई दे रहा है. आइये जानते हैं इस बारे में सब कुछ..

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Flight-Train Update due to heavy fog in Delhi-NCR

Flight-Train Update (AI)

Flight-Train Update: दिल्ली-एनसीआर में शनिवार की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई, जिस वदह से विजिबिलिटी एकदम लो हो गई. इस वजह से मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. कोहरे के कारण रेल सेवाओं और फ्लाइट सेवाओं पर असर देखने को मिला है. आज कम से कम 32 ट्रेनें अपने तय समय से देरी से चल रही हैं. साथ ही दिल्ली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली 129 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. 

Advertisment

ये ट्रेनें हुईं लेट

  1. 12417, प्रयागराज एक्सप्रेस- 4 घंटे 2 मिनट लेट
  2. 12427, रीवा-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस- 3 घंटे 10 मिनट लेट
  3. 22436, नई दिल्ली-बनारस मंदिर वंदे एक्सप्रेस- 30 मिनट लेट
  4. 12309, नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस- करीब 4 घंटे लेट
  5. 12275, इलाहाबाद-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस- करीब 4 घंटे लेट
  6. 13257, आनंद विहार टर्मिनस जनसाधारण एक्सप्रेस- 40 मिनट लेट
  7. 12565, बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस- लगभग 5 घंटे लेट
  8. 12393, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस- 4 घंटे 30 मिनट लेट
  9. 14117, कालिंदी एक्सप्रेस- 3 घंटे 2 मिनट लेट
  10. 12225, कैफियत एक्सप्रेस- 5 घंटे 40 मिनट लेट
  11. 22823, न्यू दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस- 7 घंटे 48 मिनट लेट
  12. 15705, चंपारण हमसफर एक्सप्रेस- 6 घंटे 20 मिनट लेट
  13. 12414, पूजा सुपरफस्ट एक्सप्रेस- करीब 7 घंटे लेट 
  14. 12751, जम्मू तवी हमसफर एक्सप्रेस- 3 घंटे 10 मिनट लेट 
  15. 22181, हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना सुपरफास्ट एक्सप्रेस- 4 घंटे 14 मिनट लेट 
  16. 14017, आनंद विहार टर्मिनल सद्भावना एक्सप्रेस- करीब 5 घंटे 15 मिनट लेट 
  17. 14217, ऊंचाहार एक्सप्रेस- करीब 9 घंटे देरी से चल रही है 
  18. 12303, पूर्वा एक्सप्रेस- 5 घंटे 21 मिनट लेट 
  19. 12555, गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस- करीब 3:30 घंटे लेट
  20. 12801, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस- करीब 7 घंटे लेट

फ्लाइट्स सर्विसेज भी हुई प्रभावित

घने कोहरे की वजह से सिर्फ ट्रेनों की ही रफ्तार पर लगाम नहीं लगा है. इस वजह से उड़ानों का संचालन भी गंभीर रूप से प्रभावित हुआ है. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अब तक 66 आगमन और 63 प्रस्थान उड़ानें रद्द हुईं हैं, जिस वजह से यात्रियों को घंटों फंसे रहना पड़ा. 

देहरादून एयरपोर्ट पर भी मौसम का असर

देहरादून एयरपोर्ट द्वारा भी कम विजिबिलिटी की वजह से एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें फ्लाइट ऑपरेशंस प्रभावित होने की आशंका है. यात्रियों को सलाह दी गई है कि यात्रा शुरू करने से पहले एयरलाइन से स्टेटस जरूर चेक कर लें.  

इन राज्यों में कोहरे से हालत खराब

उत्तर भारत के कई राज्यों में कोहरे, लो क्लाउड की स्थिति बनी हुई है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर‑पूर्वी मध्य प्रदेश, उत्तर छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और पश्चिम मेघालय में घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बहुत कम देखी जा रही है. 

Weather Update
Advertisment