/newsnation/media/media_files/2025/11/12/weather-forecast-cold-wave-alert-2025-11-12-22-40-36.jpg)
Weather Update: देश के ज्यादातर हिस्सों में इन दिनों सर्दी तेजी से बढ़ रही है. पिछले 24 घंटों में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के अधिकांश इलाकों में न्यूनतम तापमान 6°C से नीचे दर्ज किया गया. हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई स्थानों पर तापमान 6° से 10°C के बीच रहा. मैदानी क्षेत्रों में सबसे कम तापमान 3.5°C हरियाणा के हिसार में दर्ज हुआ.
यूपी, राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भी तापमान इसी श्रेणी में रिकॉर्ड किया गया. कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहा है. पूर्वी यूपी, पश्चिम मध्य प्रदेश, तेलंगाना और विदर्भ में भी औसत से कम तापमान दर्ज किया गया है. आइए नजर डालते हैं आज (2 दिसंबर) की वेदर रिपोर्ट पर.
दिसंबर 2025 के लिए शीत लहर/कोल्ड वेव का आउटलुक
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 1, 2025
Cold wave outlook for the December 2025
अधिक जानकारी के लिए लिंक पर जाएं : https://t.co/AZ5Kq8Lvbb
For more information, visit: https://t.co/py3TdSM63s#imd#weatherupdate#mausam#outlook#season#temperatures#Rainfall… pic.twitter.com/bFnBsOV1EO
बारिश और चक्रवात की स्थिति
दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के पास बना चक्रवात ‘दित्वाह’ कमजोर पड़ गया है. इसके अलावा उत्तर-पूर्व असम के आसपास भी एक चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है. मौसम विभाग के अनुसार 5 दिसंबर से एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में असर दिखाएगा.
आज यानी 2 दिसंबर को तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में भारी बारिश की संभावना है. वहीं, 3 दिसंबर को केरल और माहे में भी तेज बारिश हो सकती है. 2 से 4 दिसंबर के बीच तमिलनाडु, केरल, तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है.
आने वाले दिनों में तापमान और शीतलहर
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार-
उत्तर-पश्चिम भारत में चार दिनों में तापमान 2-3°C तक और गिर सकता है.
मध्य भारत में 48 घंटों बाद तापमान में 2-3°C की और कमी आएगी.
पूर्वी भारत में भी चार दिनों के दौरान तापमान में 2-3°C गिरने की संभावना है.
शीतलहर अलर्ट
2 से 6 दिसंबर:- पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में.
2-3 दिसंबर- उत्तरी मध्य महाराष्ट्र में.
4-6 दिसंबर: उत्तरी राजस्थान में.
कई राज्यों में घने कोहरे की चेतावनी भी जारी की गई है.
दिल्ली का मौसम
दिल्ली में आज (2 दिसंबर) मौसम साफ रहेगा, लेकिन सुबह हल्का से मध्यम कोहरा छाया रहेगा. अधिकतम तापमान की बात करें तो 22-24°C, जबकि न्यूनतम तापमान 7-9°C के बीच रहने की संभावना है.
हल्की हवाओं के चलते वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार हुआ है, लेकिन एयर क्वालिटी इंडेक्स अब भी ‘बहुत खराब’ से ‘गंभीर’ श्रेणी में है, जिससे लोगों की सेहत पर असर पड़ रहा है.
यूपी-बिहार में और बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश में अगले 3-4 दिनों में तापमान 2-4°C तक कम हो सकता है. सुबह के समय धुंध और हल्का कोहरा छा सकता है. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
वहीं, बिहार में भी तापमान तेजी से गिरने की संभावना है. कई जिलों में घना कोहरा पड़ेगा. दिसंबर के पहले सप्ताह में तापमान में भारी गिरावट हो सकती है और कुछ जगहों पर पारा 10°C से नीचे जा सकता है. सरकार ने राहत उपायों की तैयारी तेज कर दी है.
राजस्थान और मध्य प्रदेश का मौसम
राजस्थान में आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी. सीकर में तापमान 4°C तक जा सकता है. मध्य प्रदेश में भी तापमान तेजी से गिर सकता है और कई शहरों में शीतलहर की स्थिति बन सकती है. ग्वालियर, चंबल, उज्जैन और भोपाल क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है.
तमिलनाडु में बारिश जारी
The Deep Depression (Remnant of Cyclonic Storm Ditwah) over westcentral and adjoining areas of southwest Bay of Bengal and North Tamil Nadu & South Andhra Pradesh coasts remained practically stationary during past 6 hours and lay centered at 2330 hrs IST of yesterday, the 01st… pic.twitter.com/1XZJBsAx5y
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 1, 2025
चेन्नई और आसपास के जिलों में ‘दित्वाह’ के असर से लगातार बारिश हो रही है. सिस्टम के कमजोर होने के बावजूद आगामी घंटों में भी हल्की बारिश जारी रह सकती है.
यह भी पढ़ें- Weather Update: दिसंबर आते ही हो गई ठिठुरन शुरू, दिल्ली, पंजाब-हरियाणा समेत इन राज्यों में कोल्ड वेव का अलर्ट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us