/newsnation/media/media_files/2025/11/23/weather-update-today-on-23-november-2025-11-23-07-18-51.jpg)
दिल्ली-एनसीआर में गिरा पारा Photograph: (Social Media)
Weather Update:देश के अलग-अलग हिस्सों में इस समय मौसम के कई रंग देखने को मिल रहे हैं. कहीं तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है तो कहीं ठंड और कोहरे ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. बीते 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश और गुजरात के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ा है. इसी तरह तेलंगाना, विदर्भ, बिहार, छत्तीसगढ़, असम और पश्चिम बंगाल के गंगा वाले क्षेत्रों में भी रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
वहीं दूसरी ओर तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, हरियाणा, उत्तरी मध्य प्रदेश और तटीय आंध्र प्रदेश व यनम के कुछ इलाकों में न्यूनतम तापमान 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे इलाकों में निचले क्षोभमंडल स्तर पर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. इसके साथ ही मध्य क्षोभमंडल में पछुआ हवाओं के कारण एक और पश्चिमी विक्षोभ गर्त के रूप में बना हुआ है. उत्तर-पश्चिम भारत के ऊपर तेज रफ्तार उपोष्णकटिबंधीय पछुआ जेट स्ट्रीम बह रही है, जिससे मौसम में बदलाव हो रहा है.
⚠️ WEATHER WARNING | DENSE FOG ALERT
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 15, 2025
On December 16, dense to very dense fog is likely to prevail during the early morning hours across several parts of the country, including Madhya Pradesh, Uttar Pradesh, Delhi–NCR, Punjab, Haryana, Chandigarh, Himachal Pradesh, and parts of… pic.twitter.com/FXwWLme2ge
मौसम विभाग का अनुमान है कि कल यानी 17 दिसंबर की रात से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक नया लेकिन कमजोर पश्चिमी विक्षोभ प्रवेश करेगा. इसके प्रभाव से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 18 से 21 दिसंबर के बीच कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है. हिमाचल प्रदेश में 20 और 21 दिसंबर को और उत्तराखंड में आज (16 दिसंबर) और 21 दिसंबर को भी बारिश या बर्फबारी की संभावना जताई गई है.
दक्षिण भारत की बात करें तो तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल में 16 और 17 दिसंबर को गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. वहीं अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 16 से 18 दिसंबर के बीच 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.
𝐃𝐚𝐢𝐥𝐲 𝐖𝐞𝐚𝐭𝐡𝐞𝐫 𝐁𝐫𝐢𝐞𝐟𝐢𝐧𝐠 𝐄𝐧𝐠𝐥𝐢𝐬𝐡 (15.12.2025)
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 15, 2025
Dense to very Dense fog conditions very likely to prevail during early hours/morning hours in isolated pockets of Uttar Pradesh and Madhya Pradesh on 16th & 17th December.
YouTube :… pic.twitter.com/1hTEGgFc7D
दिल्ली का मौसम और हवा की हालत
दिल्ली में आज (16 दिसंबर) मौसम मुख्य रूप से साफ रहने की उम्मीद है, लेकिन सुबह के समय हल्का कोहरा छाया हुआ है. कुछ इलाकों में विजिबिलिटी कम हो सकती है. दिन के समय हवाएं 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं. आज राजधानी में अधिकतम तापमान 22 से 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.
हालांकि दिल्ली में सबसे बड़ी चिंता हवा की गुणवत्ता को लेकर है. बीते दिन (15 दिसंबर) राजधानी का औसत एक्यूआई 427 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है. अधिकतर निगरानी केंद्रों पर हवा की स्थिति बेहद खराब रही. आने वाले दिनों में भी वायु गुणवत्ता के बेहद खराब बने रहने की आशंका जताई गई है.
यूपी, बिहार और राजस्थान का हाल
उत्तर प्रदेश में कोहरे का असर तेज हो गया है. 16 से 20 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन सुबह के समय हल्के से घने कोहरे की संभावना बनी रहेगी. 46 जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
बिहार में 18 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. अगले तीन दिनों तक तापमान में बड़ा बदलाव नहीं होगा, हालांकि सुबह और रात में ठंड महसूस की जाएगी.
राजस्थान के मेवाड़ क्षेत्र में अगले कुछ दिनों में तापमान गिर सकता है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण ठंडी हवाएं चलेंगी और प्रदेश में इस सर्दी की पहली मावठ की संभावना भी बन रही है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है.
आगे कैसा रहेगा मौसम
आने वाले दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत में पहले तापमान गिरेगा और फिर धीरे-धीरे बढ़ेगा. कोहरे और शीतलहर को लेकर कई राज्यों में चेतावनी जारी की गई है. लोगों को सुबह और रात के समय विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
यह भी पढ़ें- Kal Ka Mausam: उत्तर भारत में कोहरे का कहर, कई इलाकों में होगी जीरो विजिबिलिटी, जानें आपके इलाके में कैसा रहेगा वेदर?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us