/newsnation/media/media_files/2025/12/15/imd-weather-2025-12-15-21-04-29.jpg)
घने कोहरे के आतंक में उत्तर भारत Photograph: (Grok AI)
Kal Ka Mausam: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर भारत के कई हिस्सों में घने कोहरे और ठंडी लहर को लेकर चेतावनी जारी की है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में अगले कुछ दिनों तक सुबह और रात के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. IMD के अनुसार इससे दृश्यता बेहद कम हो सकती है, जिसका सीधा असर जनजीवन और यातायात पर पड़ेगा.
किन राज्यों में कब रहेगा ज्यादा असर?
IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 16 दिसंबर को कुछ इलाकों में बहुत घना कोहरा देखने को मिल सकता है. मध्य प्रदेश में 16 और 17 दिसंबर को बहुत घना कोहरा छाए रहने की आशंका है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में भी 16 और 17 दिसंबर को सुबह के समय घना कोहरा रहने की संभावना जताई गई है.
हिमाचल प्रदेश में 16 से 18 दिसंबर तक सुबह के समय घना कोहरा छाया रह सकता है. वहीं पूर्वोत्तर भारत में 16 से 20 दिसंबर के दौरान कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है.
यातायात पर पड़ेगा असर
घने कोहरे की वजह से कई इलाकों में दृश्यता कुछ मीटर तक सिमट सकती है. ऐसे हालात में सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है. मौसम विभाग ने वाहन चालकों को धीमी गति से चलने, फॉग लाइट का इस्तेमाल करने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है.
दिल्ली और आसपास के इलाकों में सोमवार 15 दिसंबर को भी घना कोहरा देखा गया, जिससे सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए. कोहरे के कारण रेल और हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ. कई ट्रेनें और उड़ानें अपने निर्धारित समय से देरी से चलीं.
तापमान में बदलाव का अनुमान
IMD के अनुसार उत्तर-पश्चिम भारत में अगले दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में करीब 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. इसके बाद अगले चार दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी संभव है. गुजरात में अगले दो दिनों तक तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन इसके बाद तीन दिनों में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है. महाराष्ट्र, मध्य भारत, पूर्वी भारत और पूर्वोत्तर भारत में अगले सात दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने की संभावना है, हालांकि कई इलाकों में रातें ठंडी बनी रहेंगी.
ये भी पढ़ें- घने कोहरे से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, आपस में लड़ी कई गाड़ियां
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us