/newsnation/media/media_files/2025/11/22/weather-update-today-2025-11-22-06-59-30.jpg)
उत्तर भारत में पड़ने लगी ठंड Photograph: (X)
Weather Update: उत्तर भारत में इन दिनों मौसम का मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है. एक तरफ दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, वहीं दूसरी ओर कोहरे में लगातार इजाफा हो रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार 15 दिसंबर तक हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार में हल्के बादल छाए रह सकते हैं. हालांकि, इस दौरान बारिश की कोई बड़ी संभावना नहीं है. कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम हो रही है, जिससे रेल और सड़क यातायात प्रभावित होने की आशंका है.
वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बादलों की आवाजाही शुरू हो गई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 14 और 15 दिसंबर को लेह समेत ऊंचे क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है, जिससे मौसम और खराब हो जाएगा. इसके चलते पहाड़ी इलाकों में ठंड और बढ़ने की संभावना है. तो आइए जानते हैं आज (14 दिसंबर) देशभर के प्रमुख राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का हाल.
❄️ Cold Wave Warning ! ❄️
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 13, 2025
Cold wave conditions are expected across parts of Telangana, Interior Karnataka, Chhattisgarh, and Odisha, with severe cold wave likely in North Interior Karnataka on Dec 14.
🌬️ Chilly winds can affect health and livelihoods.
👉 Stay warm with layered… pic.twitter.com/l6QkXyv9jJ
दिल्ली-एनसीआर में सर्दी और कोहरे का अलर्ट
दिल्ली और एनसीआर में सर्दी अब और तेज होती दिख रही है. सुबह के समय घना कोहरा छा रहा है, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई है. नोएडा, गाजियाबाद और आसपास के इलाकों में यातायात प्रभावित हो सकता है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी. आज (14 दिसंबर) न्यूनतम तापमान 10 से 11 डिग्री और अधिकतम 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. 15 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री तक गिरने की संभावना है. फिलहाल बारिश का कोई अलर्ट नहीं है.
दिल्ली में कोहरे के साथ-साथ वायु प्रदूषण भी गंभीर स्तर पर पहुंच गया है. विशेषज्ञों के अनुसार अगले दो दिनों में वायु गुणवत्ता और बिगड़ सकती है.
बिहार और यूपी में ठंडी हवाएं और धुंध
बिहार में पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान लगातार गिर रहा है. कई शहरों में कोहरा और प्रदूषण की चादर छाई हुई है. आरा, बिहार शरीफ, समस्तीपुर और पटना जैसे शहरों में एक्यूआई खराब श्रेणी में पहुंच गया है. उत्तर प्रदेश में भी मौसम धीरे-धीरे बदल रहा है. अगले कुछ दिनों तक हल्के बादल और पूर्वी इलाकों में घना कोहरा छाने की संभावना है.
हरियाणा-पंजाब में शीतलहर जैसे हालात
हरियाणा और पंजाब में ठंडी हवाओं के कारण सर्दी बढ़ गई है. सुबह और शाम के समय कोहरा वाहन चालकों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है. कई शहरों में न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.
कश्मीर में चिल्ला-ए-कलां की दस्तक
कश्मीर में नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार 21 दिसंबर से ‘चिल्ला-ए-कलां’ शुरू होगा, जो सर्दियों का सबसे कठोर दौर माना जाता है. इस दौरान तापमान में भारी गिरावट और बर्फबारी की संभावना रहती है.
मुंबई और महाराष्ट्र में बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग का कहना है कि ला नीना के असर से मुंबई में इस साल सामान्य से ज्यादा ठंड पड़ सकती है. न्यूनतम तापमान 18 से 19 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. वहीं महाराष्ट्र के कई अन्य जिलों में तापमान 5 से 6 डिग्री तक गिरने की संभावना है, जिससे कड़ाके की सर्दी महसूस की जाएगी.
यह भी पढ़ें-दिल्ली की हवा हुई जहरीली, AQI ने तोड़ा रिकॉर्ड, लागू हुआ GRAP-4
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us