/newsnation/media/media_files/2025/03/06/fT01DokMgsdMlyjA07f5.jpg)
Photograph: (Social Media)
Weather Update: उत्तर भारत इस समय कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की चपेट में है. लगातार गिरते तापमान और घनी धुंध के कारण आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आज (12 जनवरी) से लेकर पूरे सप्ताह उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला जारी रहेगा. इसका सीधा असर मैदानी क्षेत्रों पर भी पड़ेगा, जहां तापमान शून्य या उससे नीचे तक पहुंच सकता है. पर्वतीय क्षेत्रों से आ रही बर्फीली पछुआ हवाओं के चलते दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार में न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज की जा रही है. कई जगहों पर शीतलहर और कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है. घना से अति घना कोहरा लोगों के लिए सबसे बड़ी परेशानी बन गया है. दृश्यता बेहद कम होने के कारण कई एक्सप्रेस और लोकल ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं, जबकि कई उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं. तो आइए जानते हैं देशभर में आज (12 जनवरी) और आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल.
दैनिक मौसम परिचर्चा (11.01.2026)
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 11, 2026
राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 12 और 13 जनवरी को शीत लहर से लेकर गंभीर शीत लहर की स्थिति बने रहने की बहुत संभावना है
YouTube : https://t.co/fg4N0PrZtJ
Facebook : https://t.co/dZKhZs9iNQ#DenseFog… pic.twitter.com/Aw7MiHJWKh
दिल्ली में कड़ाके की ठंड और खराब हवा
राजधानी दिल्ली में ठंड ने पिछले कई वर्षों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पिछले दो दिनों से न्यूनतम तापमान करीब 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से लगभग 5 डिग्री कम है. पालम इलाके में तापमान माइनस 2.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे लोगों को जबरदस्त ठंड का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक शीतलहर बने रहने की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, ठंड के साथ प्रदूषण भी चिंता बढ़ा रहा है. दिल्ली की हवा खराब से बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है. कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार पहुंचने की आशंका है, जिसे गंभीर श्रेणी माना जाता है.
बिहार और उत्तर प्रदेश में कोल्ड डे अलर्ट
बिहार के ज्यादातर जिले शीतलहर और शीत दिवस की चपेट में हैं. पटना सहित कई शहरों में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. दरभंगा और वाल्मीकि नगर में भीषण शीत दिवस दर्ज किया गया है, जबकि कई अन्य जिलों में कोल्ड डे की स्थिति है. कोहरे के कारण विजिबिलिटी कई जगहों पर सिर्फ 30 मीटर तक सिमट गई है. उत्तर प्रदेश में भी करीब 30 जिलों में घने कोहरे और भीषण सर्दी का अलर्ट जारी किया गया है. आने वाले दिनों में तापमान और गिरने की संभावना है.
Fog Warning (11.01.2026)
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 11, 2026
Dense to very dense fog conditions very likely at isolated pockets over Bihar and Uttar Pradesh till morning hours of 12th January 2026.#FogWarning#DenseFog#WeatherAlert#BiharWeather#UttarPradesh#VisibilityIssues#WeatherUpdate#FoggyConditions… pic.twitter.com/e0nbwwyK2z
राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में बढ़ी ठिठुरन
राजस्थान में शीतलहर का प्रकोप जारी है. प्रतापगढ़ और बाड़मेर जैसे इलाकों में तापमान शून्य से नीचे चला गया है. जयपुर सहित कई शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है. पंजाब और हरियाणा में भी बर्फीली हवाओं के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बठिंडा और हिसार सबसे ठंडे स्थानों में शामिल हैं. सुबह के समय घना कोहरा विजिबिलिटी को काफी कम कर रहा है.
जम्मू-कश्मीर में भीषण सर्दी और बर्फबारी
जम्मू-कश्मीर में तापमान जमाव बिंदु से काफी नीचे चला गया है. डल झील जम गई है और कई इलाकों में माइनस तापमान दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बर्फबारी की संभावना जताई है. घाटी में इस समय ‘चिल्ला-ए-कलां’ का दौर चल रहा है, जो सबसे ठंडा समय माना जाता है.
दक्षिण और पूर्वी भारत का हाल
तमिलनाडु में बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने मौसम सिस्टम के कारण तेज हवाओं और बारिश का अलर्ट है. चेन्नई समेत कई जिलों में हल्की से भारी बारिश और आंधी की संभावना जताई गई है. वहीं झारखंड में भी 13 से 16 जनवरी के बीच शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. कुल मिलाकर देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का कहर जारी है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us