/newsnation/media/media_files/2025/12/30/kal-ka-mausam-2025-12-30-21-44-25.jpg)
कल का मौसम Photograph: (AI IMage)
Kal Ka Mausam: भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटों में देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसमी गतिविधियां तेज होंगी. दक्षिण भारत में जहां बारिश और आंधी का दौर शुरू होने वाला है, वहीं उत्तर और मध्य भारत शीतलहर और घने कोहरे की चपेट में रहेगा.
उत्तर भारत में शीतलहर और घना कोहरा
आईएमडी के मुताबिक, 11 से 15 जनवरी के बीच हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में दिनभर शीतलहर चलने और घना से अति घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट है. इन इलाकों में कोल्ड डे जैसे हालात बन सकते हैं. सुबह के समय पाला गिरने और कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम रहने की आशंका है, जिससे हवाई, रेल और सड़क यातायात प्रभावित होगा.
दिल्ली-एनसीआर में ठंड और प्रदूषण की दोहरी मार
दिल्ली-एनसीआर के लोगों को फिलहाल सर्दी और प्रदूषण से राहत मिलती नहीं दिख रही है. हल्की बारिश के बावजूद एक्यूआई खतरनाक श्रेणी में बना हुआ है. दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि न्यूनतम तापमान में और गिरावट आएगी. 11 जनवरी को न्यूनतम तापमान करीब 5 डिग्री और अधिकतम 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ी ठिठुरन
उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी है. उत्तराखंड के चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में अगले दो दिन न्यूनतम तापमान माइनस 1 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति, कुकुमसेरी, मनाली और नारकंडा में तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया जा रहा है.
इन राज्यों में कैसा रहेगा मौसम?
बिहार में करीब 31 जिलों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. पटना समेत कई जिलों में दिनभर शीतलहर चलने से कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी. उत्तर प्रदेश में भी 30 से अधिक जिलों में घना से अति घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी है. कोहरे की वजह से ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रहेगी और कई गाड़ियां रद्द या देरी से चल सकती हैं.
दक्षिण भारत में बारिश और आंधी का अलर्ट
तमिलनाडू में भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में विकसित हुए डीप डिप्रेशन के चलते तमिलनाडु में आंधी के साथ भारी बारिश की संभावना है. इसके साथ ही कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया गया है. आईएमडी ने 11 से 13 जनवरी के बीच तमिलनाडु के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि 15 जनवरी तक राज्य के कई हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है.
ये भी पढ़ें- Weather Update: उत्तर भारत में शीतलहर-कोहरा, दक्षिण भारत में भारी बारिश की चेतावनी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us