/newsnation/media/media_files/2025/11/23/weather-update-today-on-23-november-2025-11-23-07-18-51.jpg)
Photograph: (Social Media)
Weather Update:देश के मैदानी इलाकों में इस समय भीषण सर्दी का दौर जारी है. खासकर उत्तर भारत और पहाड़ी राज्यों में शीतलहर और घने कोहरे ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. देश के लगभग 50 जिलों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया जा रहा है, जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड झेलनी पड़ रही है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार 11 से 15 जनवरी के बीच उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में कोल्ड वेव के साथ घना कोहरा छाया रहेगा. कई जगहों पर कोल्ड डे और पाला गिरने की भी आशंका है. तो आइए नजर डालते हैं आज (11 जनवरी) और आने वाले दिनों के वेदर रिपोर्ट पर.
उत्तर प्रदेश का मौसम
उत्तर प्रदेश में सर्दी और तेज हो गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज (11 जनवरी) राज्य के करीब 25 जिलों में तापमान 4 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच सकता है. झांसी, बांदा, कानपुर, लखनऊ, रायबरेली, प्रयागराज, गोरखपुर, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, नोएडा, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत और बरेली जैसे जिलों में घना से अति घना कोहरा छाया हुआ है. शीतलहर के कारण दिन में भी ठंड का असर बना रहेगा. कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार धीमी रहेगी और कई ट्रेनें रद्द होने की संभावना है.
दिल्ली में बढ़ती ठंड और खराब हवा
दिल्ली में शीतलहर के चलते तापमान लगातार गिर रहा है. शनिवार (10 जनवरी) को न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार 11 और 12 जनवरी को अधिकतम तापमान 17 डिग्री और न्यूनतम 5 डिग्री के आसपास रह सकता है. घना कोहरा और ठंड बनी रहेगी. वहीं वायु गुणवत्ता भी बेहद खराब श्रेणी में है और एक्यूआई 370 के आसपास रहने की संभावना है.
10 जनवरी 2026 के लिए मौसम की चेतावनी#DenseFog#ColdWave#ColdDay#Rainfall#WeatherAlert#Mausam#IndiaWeather#FogWarning#ColdConditions@moesgoi@airnewsalerts@DDNational@ndmaindia@ICRER_MHApic.twitter.com/iQCvzUOKds
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 10, 2026
राजस्थान में शीतलहर का प्रकोप
राजस्थान के कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार राज्य में कई जगहों पर शीत दिवस दर्ज किया जा सकता है. दौसा, अलवर, गंगानगर, नागौर, फतेहपुर और पिलानी में तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. अगले एक सप्ताह तक घना कोहरा और सर्दी बने रहने का अनुमान है.
पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है. हिमाचल में कई जगह तापमान शून्य से नीचे चला गया है. उत्तराखंड के पिथौरागढ़, चमोली और उत्तरकाशी जैसे जिलों में तापमान माइनस में दर्ज किया जा रहा है और पाला गिरने की संभावना है. जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर का तापमान माइनस 5.7 डिग्री तक पहुंच गया है और डल झील जमने लगी है.
दक्षिण भारत में बारिश का अलर्ट
दक्षिण भारत में मौसम बिल्कुल अलग रुख दिखा रहा है. बंगाल की खाड़ी में बने गहरे दबाव के कारण तमिलनाडु के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. तिरुवरूर, नागपट्टिनम, कुड्डालोर और पुडुचेरी में ऑरेंज अलर्ट जारी है. 15 जनवरी तक तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है.
Deep depression weakened into a depression over the southwest Bay of Bengal near northeast Sri Lanka, replacing yesterday’s deep depression. On January 10, 2026, it is expected to bring light to moderate rainfall across most areas and heavy to very heavy showers in isolated… pic.twitter.com/G2cTLuwsvW
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 10, 2026
पश्चिम बंगाल में भी बढ़ी ठंड
पश्चिम बंगाल में भी ठंड लगातार बढ़ रही है. कोलकाता सहित कई जिलों में तापमान 10 डिग्री के आसपास पहुंच गया है. घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम रहने की चेतावनी जारी की गई है. कुल मिलाकर देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का दोहरा असर देखने को मिल रहा है. उत्तर में कड़ाके की ठंड और दक्षिण में भारी बारिश, जिससे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us