Kal Ka Mausam: अगले 96 घंटे में हो सकता है मौसम का डबल अटैक, उत्तर में 4°C वाली जानलेवा ठंड और दक्षिण में चक्रवाती बारिश का अलर्ट

Kal Ka Mausam: भारत में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है. उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में शीतलहर और घना कोहरा जनजीवन प्रभावित कर रहा है, जबकि पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है. दक्षिण भारत में बंगाल की खाड़ी के सिस्टम से कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी है.

Kal Ka Mausam: भारत में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है. उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में शीतलहर और घना कोहरा जनजीवन प्रभावित कर रहा है, जबकि पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है. दक्षिण भारत में बंगाल की खाड़ी के सिस्टम से कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
11 january ka mausam

कल का मौसम Photograph: (Grok AI)

Kal Ka Mausam: भारत के मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड का सितम लगातार जारी है. उत्तर भारत सहित पहाड़ी राज्यों में शीतलहर (Cold Wave), घने कोहरे और बर्फबारी ने जनजीवन की रफ्तार थाम दी है. वर्तमान में देश के लगभग 50 जिलों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे पहुंच गया है. मौसम विभाग अनुसार, 11 से 15 जनवरी के बीच उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में स्थिति और गंभीर हो सकती है. 

Advertisment

इन राज्यों में भीषण शीतलहर के साथ 'कोल्ड डे' (Cold Day) और पाला पड़ने की प्रबल संभावना है. एक तरफ जहां उत्तर भारत ठिठुर रहा है, वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण भारत में मौसम का अलग मिजाज दिखेगा. बंगाल की खाड़ी में बने डीप डिप्रेशन के कारण दक्षिण के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.

देश की राजधानी में कैसा रहेगा मौसम? 

दिल्ली में शीतलहर के कारण न्यूनतम तापमान लगातार गिर रहा है. शनिवार को तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. 11 और 12 जनवरी को अधिकतम तापमान 17 डिग्री और न्यूनतम करीब 5 डिग्री रहने का अनुमान है. घना कोहरा बना रहेगा. 

उत्तर प्रदेश में कोल्ड वेव

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की सर्दी बढ़ेगी. झांसी, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, आगरा, मथुरा, नोएडा और पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच सकता है. घना से अति घना कोहरा छाए रहने से विजिबिलिटी घटेगी और ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित होगी.

राजस्थान में कैसा रहेगा वेदर? 

राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में शीतलहर का असर जारी है. न्यूनतम तापमान कई जिलों में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा सकता है. जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार कई स्थानों पर शीत दिवस की स्थिति बनेगी और घना कोहरा छाया रहेगा.

जम्मू-कश्मीर हो जाएगा फ्रीज

जम्मू और कश्मीर की वादियां बर्फ से ढकती जा रही हैं. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. डल झील पर बर्फ जमने लगी है. अगले कुछ दिनों तक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी संभव है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में भीषण ठंड बनी रहेगी.

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कैसा रहेगा मौसम

हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है. शिमला, कुल्लू, मनाली और लाहौल-स्पीति में बर्फबारी और कड़ाके की ठंड है. वहीं उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फीली हवाएं चल रही हैं. पिथौरागढ़, चमोली और उत्तरकाशी में न्यूनतम तापमान माइनस 1 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है और पाला जमने की आशंका है.

तमिलनाडु में बारिश का अलर्ट

तमिलनाडु के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. तिरुवरूर, नागपट्टिनम, मयिलादुथुराई और कुड्डालोर में ऑरेंज अलर्ट है. 15 जनवरी तक राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है. इस मौसमी सिस्टम का असर केरल, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में भी देखने को मिलेगा.

INDIA
Advertisment