Weather Update: राजधानी दिल्ली समेत इन इलाकों को मिलेगी गर्मी से राहत, तेज आंधी के साथ बारिश की आशंका

Weather Update: मई का महीना शुरू हो चुका है और देश के कई राज्य प्रचंड गर्मी से झुलसने लगे हैं. इस बीच मौसम विभाग ने कहा है कि राजधानी दिल्ली समेत देश के कुछ इलाकों में आने वाले दिनों में गर्मी से राहत मिलेगी.

Weather Update: मई का महीना शुरू हो चुका है और देश के कई राज्य प्रचंड गर्मी से झुलसने लगे हैं. इस बीच मौसम विभाग ने कहा है कि राजधानी दिल्ली समेत देश के कुछ इलाकों में आने वाले दिनों में गर्मी से राहत मिलेगी.

author-image
Suhel Khan
New Update
Rain Alert 2 May

गर्मी से मिलेगी इन इलाकों को राहत

Weather Update: राजधानी दिल्ली समेत देश के कई इलाके गर्मी से झुलस रहे हैं. इस बीच मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले कुछ दिनों में देश के कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने का अनुमान है. गुरुवार को राजधानी दिल्ली में दिनभर आसमान साफ रहा और तेज धूप निकली. इस दौरान लोगों को तेज धूप में निकलने में काफी दिक्कत हुई. हालांकि पिछले कुछ दिनों की तुलना में गुरुवार को तापमान में कमी दर्ज की गई. क्योंकि दिनभर 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलती रहीं.

Advertisment

जिसके चलते गुरुवार को राजधानी में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.1 डिग्री अधिक 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस दौरान दिल्ली के पीतमपुरा में सबसे अधिक तापमान 29.4 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं दिल्ली में गुरुवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 0.7 डिग्री कम 38.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं हवा में नमी का स्तर 67 से 39 प्रतिशत दर्ज किया गया.

दिल्ली में शुक्रवार को छाए रहेंगे आंशिक बादल

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, शुक्रवार को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इस दौरान बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने का भी अनुमान है. वहीं दोपहर के बाद गर्जन वाले बादल बनने की भी संभावना है. इस दौरान बिजली चमकने और 30 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तेज धूल भरी आंधी चलने की भी संभावना है. शुक्रवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. इसी के साथ मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए भी यलो अलर्ट जारी किया है.

अगरे एक सप्ताह ऐसा रहेगा दिल्ली का मौसम

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले एक सप्ताह तक दिल्ली का मौसम ऐसा ही बना रहेगा. आईएमडी की मानें तो 7 मई तक रोजाना बादल छाए रहेंगे. इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चलेगी. इसके साथ ही बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की भी संभावना है. जिससे पूरे सप्ताह तापमान 24 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा.

यूपी के कई जिलों में भी हो सकती है बारिश

इसके साथ ही मौसम विभाग ने कहा कि मई के शुरुआत में यूपी के कई जिलों में तूफानी हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है. आईएमडी की मानें तो शुक्रवार और शनिवार को पूर्वी यूपी के लगभग सभी जिलों में तूफानी हवाएं चलेंगी. इस दौरान बादलों के आवाजाही बनी रहेगी. हालांकि बारिश होने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने 2 और तीन मई को पूर्वी यूपी को ग्रीन जोन में रखा है. जबकि रविवार और सोमवार को इस इलाके में बारिश और आंधी तूफान आने का अनुमान है. जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: इस सीजन करोड़ों लेने वाले इन 3 बड़े खिलाड़ियों ने किया है सबसे ज्यादा निराश, डुबाई टीम की नैया

ये भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: भारत के एक्शन से पाकिस्तान में बढ़ रहा खौफ, इन शहरों में लगाए सायरन सिस्टम

weather update today Weather Forecast Weather Update today weather update imd Rain alert
Advertisment