Weather Forecast: देश में एक बार फिर मौसम बदल रहा है. मौसम विभाग की मानें तो देश भर के 20 राज्यों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं पूरे उत्तर भारत में घना कोहरा छाया रहने वाला है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, तीन फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने वाला है. ऐसे में दिल्ली-एनसीआर में 3 से 4 फरवरी को हल्की बारिश हो सकती है. आसमान में बादल छाए रहने वाले हैं. यहां पर अधिकतम तापमान 24 से 27 डिग्री, वहीं न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Sonbhadra Road Rage Shooting: खड़े पिकअप ट्रक से टकराई कार, फिर चलीं अंधाधुंध गोलियां
किन राज्यों में बारिश और बर्फबारी?
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी पाकिस्तान और पूर्वी राजस्थान में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है. इसकी वजह से 3 फरवरी से उत्तर पश्विम में भारत में बरसात होगी. पूर्वानुमान है कि तीन से पांच फरवरी के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बरसात के साथ बर्फबारी भी हो सकती है. वहीं पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 3-5 फरवरी के बीच हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके साथ लक्षद्वीप में भी हल्की बारिश हो सकती है.
दिल्ली की वायु गुणवत्ता
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) रविवार की शाम को 355 दर्ज किया गया. इसे ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रखा जाता है. आपको बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा माना जाता है. वहीं 51 से 100 के बीच इसे संतोषजनक, 101 से 200 के बीच इसे मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बेहद खराब माना जाता है. वहीं 401 से 500 के बीच एक्यूआई को गंभीर श्रेणी में रखा जाता है. दिल्ली में वायु प्रदूषण इस समय काफी बढ़ा हुआ है. बारिश के बाद इसमें सुधार की गुंजाइश है.