/newsnation/media/media_files/2025/04/05/m1GjTfmobqiWKKxBBdfV.jpg)
Delhi-NCR Weather Photograph: (Social Media)
Weather Update : दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ने लगी है और दिन-बदिन तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. दिन के समय तेज धूप के साथ ही गर्म हवाएं भी अब चलने लगी हैं और भारतीय मौसम विज्ञान विभाग यानी कि आईएमडी ने छत्तीसगढ़ कर्नाटक और तेलंगाना के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. हीट वेव को लेकर मौसम विभाग ने कहा है कि इन सभी राज्यों में कुछ इलाकों में आंधी, ओलावृष्टि और बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने अगले छह दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में लू चलने का अनुमान जताया है. साथ ही कहा है कि इस दौरान पारा 42° सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
यह खबर भी पढ़ें- Ayushman Bharat Yojana : दिल्ली में शुरू हुई आयुष्मान भारत योजना, 10 अप्रैल से करवा सकेंगे रजिस्ट्रेशन
दिल्ली में लू चलने की स्थिति रहेगी
आईएमडी द्वारा जारी छह दिन के पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली में लू चलने की स्थिति रहेगी. अधिकतम तापमान 39 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच जाएगा. दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को मौसम ज्यादातर साफ और शुष्क रहेगा और दिन का अधिकतम तापमान आज 38 से 39° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 से 22° सेल्सियस रहने की संभावना है. हवा की बात करें तो इसकी गति 10 से 15 कि.मी प्रति घंटे रहेगी और गर्मी का पूरा प्रभाव रहेगा, लेकिन बारिश की कोई संभावना दिल्ली एनसीआर में नहीं है. रविवार को दिल्ली में मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा और अधिकतम तापमान 39 से 40° सेल्सियस तक पहुंच सकता है. जबकि न्यूनतम तापमान 21 से 23° सेल्सियस रहेगा. दिनभर तेज धूप और गर्मी रहेगी. अब बात कर लेते हैं उत्तर प्रदेश की जहां आज ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क और गर्म रहने वाला है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बात करें तो मेरठ, बागपत, संभल और मुजफ्फरनगर में अधिकतम तापमान 38 से 40° सेल्सियस और न्यूनतम 20 से 22° सेल्सियस रह सकता है.
यह खबर भी पढ़ें- Indian Railways : थर्ड एसी का टिकट बुक कर फर्स्ट एसी में ऐसे कर सकते हैं यात्रा, ये रही प्रक्रिया
देशभर में ऐसा रहेगा मौसम का हाल
पूर्वी उत्तर प्रदेश में वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, आजमगढ़, जौनपुर में तापमान 37 से 39° सेल्सियस के बीच रहेगा. हल्की हवाएं चल सकती हैं लेकिन बारिश के कोई आसार नहीं हैं. रविवार को इन सभी क्षेत्रों में गर्मी बढ़ेगी. खास खासकर पश्चिमी क्षेत्रों में जहां तापमान 40° सेल्सियस को पार कर सकता है. पूर्वी हिस्सों की बात कर लें तो यहां तापमान तापमान 39 से 40° तक पहुंचेगा. मौसम साफ रहेगा और गर्म हवाएं चलेंगी. हरियाणा में रविवार को तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हो जाएगी. इस दौरान अधिकतम तापमान 39 से 40° सेल्सियस तक पहुंच सकता है. न्यूनतम 20 से 22° सेल्सियस रहेगा. दिनभर मौसम शुष्क रहेगा. गर्मी का प्रभाव बढ़ेगा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने गुजरात में लू को लेकर चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने कहा कि अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाओं के कारण रविवार को छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक, केरल में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने का अनुमान है.