Weather Update: जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में ताजा बर्फबारी से गिरा पारा, दिल्ली समेत उत्तर भारत में शीतलहर का कहर

Weather Update Today: उत्तर भारत में ठंड का कहर शुरू हो गया है. पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के चलते तापमान लगातार गिर रहा है. दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के सभी राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है.

author-image
Suhel Khan
New Update
cold wave in delhi ncr 11 Dec

उत्तर भारत में शीतलहर का कहर शुरू (File Photo)

Weather Update Today: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर शुरू हो गया है. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हुई ताजा बर्फबारी के बाद कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे चला गया. इसी के साथ दिल्ली समेत उत्तर भारत के सभी राज्यों में शीतलहर के चलते लोग ठंड से कांपने लगे हैं. वहीं हिमाचल प्रदेश के कम से कम सात जिलों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे चला गया है.

Advertisment

राज्य की लाहौल-स्पीति में तापमान शून्य से 12.7 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. वहीं कश्मीर घाटी के ज्यादातर इलाकों में सोमवार रात से ही तापमान शून्य से नीचे बना हुआ है और ये स्थान सोमवार रात को सबसे सर्द रही. वहीं श्रीनगर में रात का तापमान माइनस 5.4 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. मौसम विभाग की मानें तो अगले चार दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा.

ये भी पढ़ें: SA vs PAK: मोहम्मज रिजवान की धीमी बल्लेबाजी ने पहुंचाया नुकसान, साउथ अफ्रीका से पहला टी 20 हारा पाकिस्तान

उत्तर भारत के सभी राज्यों में गिरा पारा

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, उत्तर भारत के ज्यादातर मैदानी इलाकों में औसत न्यूनतम तापमान 5-10 डिग्री सेल्सियस के बीच आ गया है. इस बीच हरियाणा के हिसार और राजस्थान के चूरू में तापमान सबसे कम 4.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं पश्चिम बंगाल के गंगा किनारे के इलाकों में के अलाव पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, सिक्किम के अलग-अलग इलाकों में बुधवार तक रात और सुबह के समय घना कोहरा छाया रहने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें: 11 December 2024 Ka Rashifal: इन राशि के जातकों के लिए बेहद खास रहेगा आज का दिन, जानें अन्य राशियों का हाल!

वहीं नागालैंड, मेघालय, असम, मणिपुर, त्रिपुरा और मिजोरम में भी 12 दिसंबर तक कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाया रहेगा. वहीं इस दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, चंडीगढ़ और मध्य प्रदेश के कुछ स्थानों पर शीतलहर चलने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें: PM Kisan yojna: नए साल इन करोड़ों किसानों को मिलेगा बड़ा गिफ्ट, खाते में जमा होंगे 4000 रुपए! सरकार ने नई सूची की जारी

उत्तराखंड में भी गिरेता तापमान

वहीं पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में भी बर्फबारी और बारिश के चलते तापमान गिर गया है. इसका असर आज यानी बुधवार को भी राज्य में देखने को मिल सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से 11 और 12 दिसंबर को राज्य में पाला पड़ने की संभावना के चलते यलो अलर्ट जारी किया गया है. जिसके चलते राज्य में शीतलहर से ठिठुरन बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 13 दिसंबर के बाद पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान मंगलवार को देहरादून में अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 21.8 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि रात का न्यूनतम तापमान तीन डिग्री गिरकर 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

snowfall Cold wave alert snowfall in jammu kashmir Cold Wave Weather Update Weather Forecast
      
Advertisment