SA vs PAK: मोहम्मज रिजवान की धीमी बल्लेबाजी ने पहुंचाया नुकसान, साउथ अफ्रीका से पहला टी 20 हारा पाकिस्तान

SA vs PAK: पाकिस्तान को एक बार फिर से अपने कप्तान मोहम्मद रिजावन की धीमी बल्लेबाजी की वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी 20 में हार का सामना करना पड़ा है.

SA vs PAK: पाकिस्तान को एक बार फिर से अपने कप्तान मोहम्मद रिजावन की धीमी बल्लेबाजी की वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी 20 में हार का सामना करना पड़ा है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Mohammad Rizwan

Mohammad Rizwan SA vs PAK (Image- Social Media)

SA vs PAK: पाकिस्तान और सउथ अफ्रीका के बीच 3 टी 20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 10 दिसंबर को किंग्समिड में खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान को अपने कप्तान मोहम्मद रिजवान की धीमी बल्लेबाजी की वजह से बड़ा नुकसान उठाना पड़ा और मैच 11 रन के अंतर से गंवाना पड़ा. हार के साथ पाकिस्तान सीरीज में 1-0 से पिछड़ गई है. 

Advertisment

रिजवान की धीमी

मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम पाकिस्तान के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे थे. बाबर आजम 4 गेंद में बिना खाता खोले लौट गए लेकिन मोहम्मद रिजवान क्रीज पर आखिरी ओवर तक टिके रहे. इसके बावजूद पाकिस्तान को मैच नहीं जीता पाए. इसकी वजह रिजवान की स्लो पारी रही. 19.2 ओवर में 9 वें विकेट के रुप में आउट हुए रिजवान ने 62 गेंद पर 5 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 74 रन की पारी खेली. इस दौरान रिजवान का स्ट्राइक रेट 119 से थोड़ा उपर था. अगर उनका स्ट्राइक रेट 150 से उपर का होता तो शायद पाकिस्तान को वे ये मैच जितवा देते.

11 रन से पिछड़ी पाकिस्तान

पाकिस्तान टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान 172 रन बना सकी और मैच 11 रन से हार गई. पाकिस्तान के लिए  साईम अयूब एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने अफ्रीकी गेंदबाजों के खिलाफ अटैक किया और 15 गेंद पर 31 रन बनाए. इसके अलावा कोई पाकिस्तानी बल्लेबाज अफ्रीकी गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका. 

मिलर ने खेली किलर 

टॉस जीतकर पहले बैंटिग का फैसला करने वाली साउथ अफ्रीका 28 पर 3 विकेट खोकर परेशानी में थी लेकिन चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए डेविड मिलर ने 40 गेंद पर 8 छक्के और 4 चौके लगाते हुए 82 रन की पारी खेल स्कोर को 9 विकेट पर 183 तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई. उनके अलावा जॉर्ज लिंडे ने 24 गेंद पर 4 छक्के और 3 चौके लगाते हुए 48 रन बनाए. लिंडे ने 4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट भी लिए और वे प्लेयर ऑफ द मैच रहे. पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी और अबरार अहमद ने 3-3 विकेट लिए थे.

ये भी पढ़ें-  Travis Head: गाबा टेस्ट में टीम इंडिया के लिए फिर मुसीबत बन सकते हैं ट्रेविस हेड, इस रिकॉर्ड के हैं बेहद करीब

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: अगले सीजन ये 3 खिलाड़ी बचाना चाहेंगे अपना करियर, एक तो है स्पीड का सौदागर

cricket news in hindi Mohammad Rizwan South Africa vs Pakistan SA vs PAK
      
Advertisment