Travis Head: गाबा टेस्ट में टीम इंडिया के लिए फिर मुसीबत बन सकते हैं ट्रेविस हेड, इस रिकॉर्ड के हैं बेहद करीब

IND vs AUS: भारत के खिलाफ एडिलेट टेस्ट के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 140 रनों की पारी खेली. इसी बीच हेड भारत के खिलाफ एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाने के बेहद करीब आ गए हैं.

IND vs AUS: भारत के खिलाफ एडिलेट टेस्ट के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 140 रनों की पारी खेली. इसी बीच हेड भारत के खिलाफ एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाने के बेहद करीब आ गए हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Travis Head

गाबा टेस्ट में टीम इंडिया के लिए फिर मुसीबत बन सकते हैं ट्रेविस हेड (Social Media)

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले मुकाबले को टीम इंडिया ने जीता था. वहीं दूसरे मैच को ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया. अब सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की जीत में ट्रेविस हेड का अहम योगदान था. उनके शानदार शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराया. अब सीरीज का तीसरा मैच गाबा में खेला जाएगा. इस मैच में हेड एक बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं.

Advertisment

इस रिकॉर्ड के करीब हेड

ट्रेविस हेड पिछले कुछ सालों में टी म इंडिया के लिए सिरदर्द बन गए हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ कई अहम मुकाबलों में मैच वीनिंग प्रदर्शन किया है. इसी बीच ट्रेवस हेड टीम इंडिया के खिलाफ खेले जाने वाले गाबा टेस्ट में सिर्फ 45 रन बना देते हैं तो उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ कुल 1000 रन हो जाएंगे. अभी तक हेड ने किसी भी टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 1000 का आंकड़ा नहीं छू पाए हैं. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर इंग्लैंड की टीम है. उनके खिलाफ हेड ने 24 पारियों में 910 रन बनाए हैं.

भारत के खिलाफ कैसा है टेस्ट रिकॉर्ड

ट्रेविस हेड ने टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में कुल 21 पारियों में 47.75 की औसत से 955 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं. हेड का दूसरा शतक एडिलेट टेस्ट में आया था. जबकि पहला शतक उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में जड़ा था. हेड का रिकॉर्ड टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे खराब रहा है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 14 पारियों में सिर्फ 295 रन बनाए हैं. वहीं उनका टेस्ट औसत 22.69 का रहा है.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: अगले सीजन ये 3 खिलाड़ी बचाना चाहेंगे अपना करियर, एक तो है स्पीड का सौदागर

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: इन 3 विदेशी विकेटकीपर बैटर पर फैंस की रहेगी नजर, अगले सीजन बनेंगे मैच वीनिंग प्लेयर

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट का फैंस में है गजब का क्रेज, 2 हफ्ते पहले ही बिक गए इतने हजार टिकट

cricket news in hindi ind-vs-aus Travis Head
      
Advertisment