Weather Update : दिल्ली-NCR में बारिश के बाद सर्दी की वापसी, क्या फिर बढ़ेगा पारा?

Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में बारिश के बाद तापमान में गिरावट देखने को मिली है. लोगों को एक बार फिर सर्दी का एहसास होने लगा है.

Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में बारिश के बाद तापमान में गिरावट देखने को मिली है. लोगों को एक बार फिर सर्दी का एहसास होने लगा है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
rain in delhi

rain in delhi Photograph: (Social Media)

Weather News : फरवरी के आखिर में ही मैदानी इलाकों में गर्मी बढ़ी तो लगा अब ठंड का सीजन खत्म हो गया, लेकिन पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और बारिश ने मैदानी इलाकों में ठंड की वापसी हो रही है. पहाड़ों पर हो रही बारिश और बर्फबारी ने ठंड का कमबैक कर दिया है. बारिश और बर्फबारी होने से जम्मू कश्मीर ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर भारत में ठंड ने फिर से दस्तक दे दी है. पूरे इलाके में ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिसके कारण तापमान गिर गया है. हिमाचल के शिमला में भी बारिश हो रही है. बरसात होने से सर्दियां वापस आ गई हैं.  पहाड़ों पर कोहरा छाया हुआ है.  पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दिल्ली और आसपास के इलाकों में मौसम ठंडा हो गया है. बादल के साथ रुक-रुक कर हल्की बारिश भी हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक इस बार की फरवरी अब तक की सबसे गर्म फरवरी रही है. दिल्ली का तापमान 17 से 18 डिग्री पहुंच गया था. लोगों को लगा ठंड चली गई ,लेकिन पहाड़ों पर मौसम ने करवट ली और दिल्ली में फिर से ठंड की वापसी हो गई.

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- 10 हजार का बोनस, 16000 रुपए सैलरी...महाकुंभ में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों को योगी सरकार का इनाम

दो दिन भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

उत्तराखंड में मौसम विभाग का अलर्ट जारी है. अगले दो दिन भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट किया गया है. शुक्रवार के लिए कई जिलों में अलर्ट है और बारिश के साथ बर्फबारी की चेतावनी भी जारी कर दी गई है .देहरादून टीहरी पौड़ी समेत कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. उत्तराखंड में मौसम विभाग का अलर्ट कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि लगातार उत्तराखंड में मौसम फिलहाल ठंडा बना हुआ है और इसकी बड़ी वजह यह है कि बर्फबारी और बारिश आए दिन हो रही है.

मैदानी क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना

 ऐसे में दो दिन के लिए फिर से अलर्ट जारी कर दिया गया है. उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विज्ञान ने 27 और 28 फरवरी को उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि राज्य में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिया हो रहा है, जिससे मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर और हरिद्वार में भी बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद मौसम विभाग की भविष्यवाणी आई है कि 28 तारीख तक बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. 3000 मीटर से ऊपर की ऊंचाई वाले उच्च हिमाली क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की आशंका मौसम विभाग ने जताई है और मैदानी क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना भी व्यक्त की है.

यह खबर भी पढ़ें-  Universal Pension Scheme : मोदी सरकार ला सकती है नई पेंशन स्कीम, हर व्यक्ति को मिलेगा लाभ

पूरे सिस्टम को 28 तारीख तक अलर्ट पर रखा गया

 इस दौरान आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को चिट्ठी भेजकर अलर्ट रखा है और पूरे सिस्टम को अलर्ट पर रखने के आदेश दिए हैं ताकि किसी भी तरह की कोई बहुत ज्यादा बारिश या बर्फबारी होती है तो रास्ते जो बंद हो जाएं तो उन्हें तत्काल खोल दिया जाए.खतरा संभावित इलाकों में रह रहे लोगों को अलर्ट कर दिया गया है. पूरे सिस्टम को 28 तारीख तक अलर्ट पर रखा गया है. मौसम विभाग की भविष्यवाणी है कि बर्फबारी और बारिश 28 तक पक्का होगी.

Weather Update Weather News Hot Weather news in hindi Weather News in Hindi today weather news in hindi
Advertisment