Weather Update: दिल्ली-यूपी समेत देश के कई राज्यों में आंधी-बारिश का अनुमान, हरियाणा-राजस्थान में चलेगी लू

Weather Update: मानसून ने समय से पहले देश में दस्तक दे दी है. इसी के साथ प्री मानसून बारिश भी शुरू हो गई है. पिछले दिनों दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई. जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल गई.

Weather Update: मानसून ने समय से पहले देश में दस्तक दे दी है. इसी के साथ प्री मानसून बारिश भी शुरू हो गई है. पिछले दिनों दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई. जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल गई.

author-image
Suhel Khan
New Update
Weather Update 18 May

देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट

Weather Update: इस बार दक्षिण-पश्चिम मानसून ने समय से पहले देश में दस्तक दे दी है. इसी के साथ कई राज्यों में प्री मानसूनी बारिश भी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून दक्षिणी अरब सागर के साथ-साथ मालदीव और कोमोरिन क्षेत्र, दक्षिणी बंगाल की खाड़ी, अंडमान द्वीप समूह और अंडमान सागर के बाकी हिस्सों और पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ इलाकों में आगे बढ़ रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन-चार दिनों के दौरान इन इलाकों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं. हालांकि इस दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ इलाकों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार निकल सकता है.

Advertisment

इन राज्यों में लू चलने की संभावना

मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले चार-पांच दिनों के दौरान राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पंजाब के कुछ इलाकों में लू चलने की संभावना है. वहीं आईएमडी ने राजधानी दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. क्योंकि यहां 20 से 22 मई के बीच एक बार फिर से हल्की बारिश होने का अनुमान है. हालांकि, इससे पहले रविवार और सोमवार को राजधानी में लू चल सकती है. इससे पहले शनिवार को भी दिल्ली में हल्की बारिश हुई. जिससे तापमान में थोड़ी सी गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली लिए आंधी और बारिश का अनुमान लगाया था. इसी के साथ विभाग ने एक बार फिर से देश के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है.

मायानगरी मुंबई में हुई प्री-मानसून बारिश

उधर मायानगरी मुंबई में भी प्री-मानसून बारिश शुरू हो गई है. शनिवार सुबह मुंबई में बिजली चमकने और गरज के साथ बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से काफी राहत मिली. बीएमसी के मुताबिक, इस दौरान दादर, माहिम, बायकुला, बांबे सेंट्रल, पवई, बांद्रा और शहर के अन्य हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. प्री-मानसून बारिश द्वीप शहर के कुछ हिस्सों में शुरू हुई उसके बाद ये उपनगरों तक फैल गई.

इन राज्यों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, मुंबई में रविवार को भी हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. इसके साथ ही अगले 5-6 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के साथ सिक्किम में गरज-चमक के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है. जबकि दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में अगले 5-7 दिनों के दौरान गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने का अनुमान है. उधर झारखंड के करीब 20 जिलों में बंगाल की खाड़ी से नमी आने के साथ आंधी-तूफान का अनुमान है. जिसके चलते विभाग ने यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान 60 किमी प्रति घंटे तक रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं.
Weather Forecast Weather Update imd Heatwave Alert Rain alert
      
Advertisment