Weather Update: आज दिल्ली पहुंचेगा मानसून, कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम

Weather Update: दिल्लीवालों को बुधवार को उमसभरी गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को मानसून के पहुंचने की संभावना है. इसके बाद बारिश का दौर शुरू हो जाएगा.

Weather Update: दिल्लीवालों को बुधवार को उमसभरी गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को मानसून के पहुंचने की संभावना है. इसके बाद बारिश का दौर शुरू हो जाएगा.

author-image
Suhel Khan
New Update
Monsoon 2025 in Delhi

देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट Photograph: (Social Media)

Weather Update: देश के कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है, हालांकि दिल्लीवालों को अभी भी मानसून का इंतजार है. मौसम विभाग की मानें तो राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को मानसून (25 जून) पहुंच सकता है. इसके साथ ही यहां भी बारिश का दौर शुरू हो जाएगा. इस बीच आईएमडी ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पूर्वी गुजरात और राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, अगले कुछ घंटों के भीतर दिल्ली में मानसूनी बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है.

Advertisment

कई राज्यों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

देश के कई राज्यों में मानसून ने पहले ही दस्तक दे दी. इसके बाद उन राज्यों में लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब समेत 16 राज्यों में भारी बारिश हो रही है. उधर गुजरात के सूरत में सोमवार और मंगलवार को भारी बारिश हुई. इस दौरान 100 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई. जिसके चलते पूरे शहर में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए. वहीं मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर के राज्यों में भी बारिश का सिलसिला जारी है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने इन राज्यों में अगले सात दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग ने इस दौरान अलग-अलग राज्यों के लिए यलो से ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

इन राज्यों में बुधवार को भारी बारिश का अनुमान

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, बुधवार यानी 25 जून को जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, गुजरात, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, ओडिशा और सिक्किम में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है, जिसके चलते विभाग ने इन सभी राज्यों के लिए बुधवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं सौराष्ट्र और कच्छ, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वोत्तर के राज्य, विदर्भ, आंतरिक कर्नाटक और केरल में भारी बारिश का अनुमान है. जिसके चलते मौसम विभाग ने इन इलाके में येलो अलर्ट जारी किया है.

उत्तर-पश्चिम के राज्यों में तेजी से सक्रिय हो रहा मानसून

बता दें कि दक्षिण पश्चिम मानसून समय से करीब एक सप्ताह पहले ही 24 मई को केरल में पहुंच गया था. लेकिन इसके बाद इसके आगे बढ़ने का सिलसिला थम गया. करीब 12 दिनों के बाद मानसून ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ी और अन्य राज्यों में पहुंच गया. आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, दक्षिण भारत के राज्यों से आगे बढ़ते हुए मानसून तेजी से उत्तर-पश्चिम के राज्यों में सक्रिय हो रहा है.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 5 बल्लेबाजों के शतक के बाद भी लीड्स टेस्ट हारा भारत, इंग्लैंड ने सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

ये भी पढ़ें: DGCA ने एयरपोर्ट्स का किया निरिक्षण, जांच में पाई गईं ऐसी खामियां जो बड़े खतरों का संकेत

weather update today Weather Update today weather update imd monsoon update Rain alert Heavy Rain Alert Monsoon 2025
      
Advertisment