Weather Update: देश में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, 19 राज्यों में बारिश को लेकर आईएमडी का अलर्ट

देशभर के कई इलाकों में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है. कई राज्यों में प्री मानसून एक्टिवेट हो गया है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से 19 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

देशभर के कई इलाकों में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है. कई राज्यों में प्री मानसून एक्टिवेट हो गया है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से 19 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
monsoon update

Weather Update: देशभर में मानसून की गतिविधियों ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. 21 दिन के ब्रेक के बाद दक्षिण-पश्चिम मानसून ने गुजरात और मध्य प्रदेश के खरगोन जिले तक दस्तक दे दी है. इसके साथ ही महाराष्ट्र के विदर्भ, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के कुछ हिस्सों में भी बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. मौसम विभाग का कहना है कि आगामी दो दिनों में मानसून गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के बाकी हिस्सों को भी कवर कर लेगा. साथ ही बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में भी इसकी एंट्री संभावित है. भारती मौसम विज्ञान विभाग यानी आईएमडी के मुताबिक आने वाले दिनों में देश के 19 राज्यों में अच्छी बारिश के आसार हैं. 

Advertisment

गुजरात के इन इलाकों में रेड अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार, इस सप्ताह के अंत तक मानसून पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के कुछ इलाकों तक पहुंच सकता है. फिलहाल गुजरात और सौराष्ट्र में भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।

19 लोगों ने गंवाई जान

इसके अलावा मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत 17 राज्यों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है. सोमवार को आंधी और बिजली गिरने की घटनाओं में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार में कुल 19 लोगों की मौत हो चुकी है. 

राजस्थान में प्री-मानसून सक्रिय, कोटा बैराज के गेट खुले

राजस्थान में प्री-मानसून की गतिविधियां तेज हो गई हैं.  सोमवार को जयपुर, अजमेर समेत 20 से अधिक जिलों में बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने 20 जून तक राज्य में यलो अलर्ट जारी किया है और मंगलवार को भी 26 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. कोटा में भारी बारिश के चलते कोटा बैराज के गेट खोल दिए गए हैं. बिजली गिरने और डूबने की घटनाओं में 5 लोगों की जान चली गई है. 

एमपी में मानसून ने दिखाया असर

मध्य प्रदेश में भी मानसून का असद दिखाई देने लगा है. बड़वानी, खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर जिलों के जरिए मानसून ने प्रदेश में दस्तक दी है.  अगले 48 घंटों में भोपाल और इंदौर में मानसून की दस्तक की संभावना है. ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में मानसून सबसे अंत में पहुंचेगा. 

इससे पहले प्रदेश के करीब 40 जिलों में आंधी और बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है.  कुछ इलाकों में भारी बारिश भी देखने को मिल सकती है. 

यह भी पढ़ें - भारत ने रचा नया इतिहास: IIT दिल्ली में DRDO ने किया फ्री-स्पेस क्वांटम सिक्योर कम्युनिकेशन का सफल प्रदर्शन

imd alert Weather Update Monsoon In India monsoon update India Monsoon Update Rainfall Alert
      
Advertisment