/newsnation/media/media_files/2025/01/17/AIX8Yqen5diASKSmaY00.jpg)
Weather Update(social media)
Today Weather Update: नवंबर की शुरुआत हल्की ठंड के साथ हुई है.मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में हल्की बारिश हो सकती है.यूपी-बिहार में अगले चार से पांच दिनों तक हल्की बूंदाबादी पड़ने की संभावना है. चार नवंबर को दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में हल्की बारिश हो सकती है. इसके कारण तापमान में भारी गिरावट होगी और ठंड बढ़ने के आसार हैं. पहाड़ों पर भी मौसम बदलने वाला हैं, यहां पर हल्की बर्फबारी और बारिश हो सकती है.
प्रदूषण का दौर जारी
दिल्ली में बादलों की आवाजाही देखने को मिल रही है. बीते दिनों कृत्रिम बारिश के प्रयास किए गए थे. मगर यह फेल साबित हुआ. बताया जा रहा है जरूरी नमी न होने के कारण बारिश नहीं कराई जा सकी. अब अनुमान है कि दिल्ली में बारिश हो सकती है. हालांकि इसके लिए किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है. मौसम विभाग ने राजधानी में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है. वहीं चार तारीख को हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है. यहां पर प्रदूषण का दौर अभी जारी रहने वाला है. दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 373 तक पहुंच चुका है। ये 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है। दिल्ली में गंभीर श्रेणी वाले इलाकों में विवेक विहार: 412 (गंभीर श्रेणी), आनंद विहार: 404 (गंभीर श्रेणी), अक्षरधाम: 409 (गंभीर श्रेणी) रहा है।
पहाड़ों में बारिश-बर्फबारी
पहाड़ों में मौसम का मिजाज बदलेगा. उत्तराखंड-हिमाचल प्रदेश में बारिश के साथ बर्फबारी भी होगी. मौसम विभाग के अनुसार,1-4 नवंबर 2025 तक उत्तराखंड में मौसम शुष्क रहने वाला है. 5 नवंबर 2025 को पिथौरागढ़, चमोली, बागेश्वर, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में बारिश के साथ बर्फबारी भी हो सकती है. इसके साथ तापमान में भरी गिरावट हो सकती है. इसी तरह हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम में बदलाव की उम्मीद है. यहां पर मौसम विभाग ने बारिश के साथ बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली में इन गाड़ियों की एंट्री पर लगी रोक, जानें कौन से वाहनों को मिलेगी प्रवेश की छूट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us